मार्ग दुर्घटना मे 6 घायल तीन की हालत गंभीर
ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान
![](http://eastindiatimes.in/wp-content/uploads/2024/12/Screenshot_20241204-180113_Google.jpg)
कायमगंज/फर्रुखाबाद
अलग अलग मार्ग दुर्घटना मे क्षेत्र के गांव लखनपुर निवासी अनुप्रिया (18) पुत्री अभिषेक खुड़ना वैध निवासी आर्यन (19) महादेवपुर निवासी राम लडैते (60) व इंद्रपाल (38) सिदौली निवासी पंकज (18) व जनपद एटा के थाना रामपुर के गांव नगला मोहन निवासी सुमित (20) घायल हो गये सभी घायलों को आसपास के लोगों व 108 एम्बुलेंस की सहायता से सीएचसी भर्ती कराया गया जहाँ प्राथमिक इलाज के बाद राम लडैते, इंद्रपाल व पंकज को लोहिया अस्पताल रेफर कर दिया गया।
Post Comment