×

सपा की मासिक बैठक सम्पन्न।

रिपोर्ट वसीम

अहरौरा (मीरजापुर)। सपा पार्टी के अहरौरा नगर की बैठक हुई सम्पन्न।
बैठक मे नगर के विभिन्न समस्याओं व पार्टी को मजबूत करने पर किया गया चर्चा।
बृहस्पतिवार समय 2 बजे समाजवादी पार्टी के नगर अध्यक्ष मुमताज अहमद के नेतृत्व में कैंप कार्यालय सत्यानगंज में मासिक बैठक किया गया बैठक में मतदाता सूची में नाम जोड़ने व क्षेत्र की जनसमस्याओं पर चर्चा किया गया इसके साथ ही नये लोगों को पार्टी में शामिल करने का अभियान चलाने पर भी चर्चा किया गया।
इस दौरान सदानंद यादव पूर्व जिला महासचिव,राम जी त्रिपाठी सचिव, डाo मोo इस्लाम महासचिव,राजेश मौर्या उपाध्यक्ष,किस्मत कुशवाहा सचिव,सफीक अहमद सचिव, मुरारी यादव पूर्व सभासद,अनिल केशरी उपाध्यक्ष,मोoअजीम कोषाध्यक्ष,रिजवान अहमद,रियाज अहमद आदि उपस्थित रहे ।

Post Comment

You May Have Missed