अब हाइवे पर अनावष्यक खडे नही हो सकेगें वाहनडीएम, एसएसपी ने जिले के कटो का किया निरीक्षण।
रिपोर्ट सौरभ अग्रवाल।
![](http://eastindiatimes.in/wp-content/uploads/2024/12/IMG-20241206-WA0058-1024x450.jpg)
फ़िरोज़ाबाद।
जीपीएस सिस्टम न लगाने पर वाहन स्वामी के खिलाफ होगी कार्यवाही
जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने दुर्घटना बाहुल्य कटों का किया निरीक्षण, दिए आवश्यक निर्देश।
नेशनल हाइवे पर अनावश्यक रूप से वाहन खडे नही होने पाए जिलाधिकारी
चेकिंग गाडियों पर जीपीएस सिस्टम अवश्य लगा हो जिलाधिकारी
मानवीय त्रुटिवश दुर्घटनाऐं न हो इस बात को सम्बन्धित जिम्मेदार सुनिश्चित कर लें जिलाधिकारी
फिरोजाबाद। सर्दी के मौसम को देखते हुए सडक हादसों को रोकने के लिए अब हाइवे पर अनावश्यक रूप में वाहन खडे नही होगें। वाहनों में जीपीएस सिस्टम लगना बहुत जरूरी है। चेंकिग के दौरान जीपीएस न पाए जाने पर वाहन स्वामियों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। खडे वाहनों के कारण अगर दुर्घटना होती है तो उसके लिए वाहन स्वामी जिम्मेदार होगें। डीएम, एसएसपी ने हाइवे पर बने कटो का निरीक्षण करते हुए सभी व्यवस्थाए दुरूस्त रखने के निर्देश दिए है।
Post Comment