टकोरा मार युवक का फाड़ दिया सर, हालत गंभीर
ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान
![](http://eastindiatimes.in/wp-content/uploads/2024/12/Screenshot_20241208-181411_Google.jpg)
कायमगंज/ फर्रुखाबाद
कायमगंज नगर से सटे गांव पितौरा निवासी 30 वर्षीय रशीद के पुत्र अरशद जो दूध बेचने का काम करता है। को गांव जीराऊ में टकोरा मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल युवा को गांव वालों की मदद से कायमगंज के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। बताया गया है कि अरशद रोज की तरह आज सुबह तड़के दूध लेने के लिए गांव जिराऊ गया हुआ था। जब वह अपनी बाइक खड़ी कर गांव के पास ही पेशाब करने लगा इसी दौरान गांव के ही विजयपाल उर्फ पप्पू ने पीछे से उसके सर में टकोरा मार दिया। जिससे वह वहीं जमीन पर गिर पड़ा यह देख वहां दूर खड़े लोग मौके पर पहुंच गए और उसे उठाकर सीएचसी में भर्ती कराया। बताया गया है कि विजयपाल मानसिक रूप से विक्षिप्त हैं। अस्पताल पहुंचे अरशद को प्राथमिक उपचार देकर लोहिया अस्पताल फर्रुखाबाद के लिए रेफर कर दिया गया है वहीं घटना की सूचना कोतवाली पुलिस को दी गई है पुलिस जांच पड़ताल में जुड़ गई है।
Post Comment