ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान

कायमगंज/फर्रुखाबाद
नगर के मंडी समिति के समीप लायंस क्लव की ओर से विशाल नेत्र शिविर का आयोजन किया गया जिसमें मरीजों की भीड़ उमडी। शिविर का शुभारंभ एडीएम सुभाष चंद्र प्रजापति, एसडीएम रवींद्र सिंह व अध्यक्ष डा. मिथलेश अग्रवाल ने फीता काट कर किया। एडीएम ने अपने संबोधन में लायंस क्लव के सेवाभाव की सराहना की और कहा इससे जरूरतमंदो की आंखों की रोशनी लौटेगी। शिविर में डाक्टरों की टीम ने आए मरीजों के नेत्र का परीक्षण किया। इस दौरान 330 मरीज पंजीकरण किया गया जिसमें मोतियाविंद आपरेशन के लिए 240 लोग चिन्ह्रित किए गए। इस मौके पर शिविर अध्यक्ष विनोद गंगवार, सुधीर गुप्ता के अलावा अशोक अग्रवाल, शंभू शरण अग्रवाल, अखिलेश अग्रवाल, रामेश गुप्ता, सचिव नीरज अग्रवाल, नीतेश गुप्ता, सुधीर जैन, विजय विक्रम यादव, दिनेश गंगवार, डा. अतुल गंगवार, संजय गोयल, अनिल अग्रवाल, संजीव गुप्ता, सुभाष गुप्ता, बलबीर सिंह गंगवार, शैलेष गुप्ता आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *