जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी ने जल शोधन सयंत्र का किया स्थलीय निरीक्षण
ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरोचीफ ताहिर करेशी मथुरा
मथुरा 12 दिसंबर/ जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह एवं मुख्य विकास अधिकारी मनीष मीना जनपद की निर्माणाधीन सतही जल स्रोत आधारित पेयजल योजना के अन्तर्गत तहसील मांट के ग्राम बेरा में निर्माणाधीन जल शोधन संयंत्र का स्थलीय निरीक्षण किया गया। स्थलीय निरीक्षण के दौरान अधिशासी अभियन्ता जल निगम (ग्रामीण) द्वारा जल शोधन संयंत्र के लेआउट के विषय में अवगत कराया गया, उक्त पर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा आगामी बैठक में जल शोधन संयंत्र के विषय पर विस्तृत प्रस्तुतीकरण दिए जाने के निर्देश दिए गए। कार्य स्थल पर जल शोधन संयंत्र के विभिन्न कंपोनेंट के फाउंडेशन सम्बन्धी कार्य प्रगति पर पाए गए।
जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह द्वारा मैनपावर को बढ़ाते हुए तीव्र गति से समस्त कंपोनेंट पर कार्य करने हेतु फर्म के प्रोजेक्ट डायरेक्टर को निर्देशित किया गया। जिलाधिकारी ने उक्त के अतिरिक्त भविष्य में अनुरक्षण हेतु स्थानीय स्तर पर मैनपावर को प्रशिक्षण देते हुए रोजगार उपलब्ध कराए जाने हेतु निर्देशित किया गया। जिलाधिकारी ने कार्यों में गुणवत्ता के विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जल निगम में अधिकारी नियमित रूप से कार्यों का निरीक्षण करे, निरंतर प्रगति रिपोर्ट मुख्य विकास अधिकारी के माध्यम से उन्हें उपलब्ध कराना सुनिश्चित करे। उन्होंने निर्देश दिए कि कार्यों को ससमय पूर्ण किया जाए। निर्माणाधीन कार्यों में इस प्रकार की कार्य योजना बनाए जिससे आमजनमानस को परेशान न हो।
निरीक्षण में मुख्य विकास अधिकारी मनीष मीना, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे ग्रामीण एवं जलापूर्ति विभाग राजेश कुमार, अधिशासी अभियन्ता खण्ड कार्यालय उ०प्र० जल निगम (ग्रामीण) दिनेश कुमार, प्रोजेक्ट डायरेक्टर एन०सी०सी० एपको (जे०वी०) बी०बी० मुखर्जी एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
Post Comment