×

छुट्टा पशुओं के जंगल में घूमने से फसलें हुई बर्बाद किसान परेशानकिसानों ने एम से छुट्टा पशुओं पर अंकुश लगाने की मांग

ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरो चीफ: आमिर हुसैन

यूपी
मसवासी/ रामपुर: मसवासी।
अमृत विचार। पट्टी कला के मजरा अलीगंज में छुट्टा पशुओं के आतंक से ग्रामीण परेशान है और फसलों की रखवाली करने को मजबूर है। फसलों की बर्बादी को लेकर किसानों ने जिलाधिकारी से छुट्टा पशुओं पर अंकुश लगाने की मांग की है। पट्टी कला के मजरा अलीगंज में गांव के आसपास छुट्टा पशु आवारा तरीके से घूमते हैं और आसपास की फसलों को चर कर नष्ट कर देते हैं। फसलों की रखवाली कर रहे किसानों पर भी हमलावर हो जाते हैं जिससे कई बार किसानों को चोटिल भी होना पड़ा है। लाही गेहूं और मिर्च की फसल को लगातार आवारा पशु नुकसान पहुंचा रहे हैं किसान रातों को जागकर अपने खेतों पर छुट्टा पशुओं से फसलों की रखवाली कर रहे हैं। किसानों का कहना है कि छुट्टा पशुओं को स्थानीय कान्हा गौशाला में पकड़कर नहीं भेजा जा रहा है। कई बार इस मामले में तहसील अधिकारियों से शिकायत की जा चुकी है। किसान हाजी अब्दुल कलाम मोहम्मद यूसुफ अख्तर अली निजाम अली सरफराज अहमद मुस्तकीम अहमद आदि ने जिलाधिकारी से छुट्टा पशुओं पर अंकुश लगाने की मांग की है।
फोटो परिचय
मसवासी के पट्टी कला मजरा अलीगंज में घूमता छुट्टा पशु

Post Comment

You May Have Missed