बरसात में बह गया गांव का विकास नाले कि कुछ माह पहले हुई थी रिपेयरिंग।
क्राइम रिपोर्टर सुधीर कुमार।
फर्रूखाबाद/कायमगंज विकास खंड के कई गांव में हो रहा है गड़बड़ झाला विकास के नाम पर जनता के पैसे की मची है लूट।कागजों में दौड़ रहे हैं मनरेगा के मजदूर के मजदूर।
धरातल पर नहीं दिखाई देता है गांव का विकास सरकारी खजाने की हो रही है लूट।ग्राम पंचायत मऊ राशीदबाद में अहमद गंज मार्ग पर बने नाले की मरम्मत बरसात में ग्राम प्रधान के द्वारा कराई गई थी मानक के अनुसार मरम्मत का कार्य नहीं किया गया था,और नाले को मानक विहीन रिपेयरिंग कर दिया गया और एक ही बारिश में धरा शाही हो गया। गांव कोट पहाड़ी में नाले की हालत को देख कर कोई भी घटना से इंकार नहीं किया जा सकता ।
Post Comment