जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह ने केन्द्र व्यवस्थापकों/प्राचार्यों के साथ की बैठक।
ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरोचीफ ताहिर करेशी मथुरा
मथुरा उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज द्वारा आयोजित सम्मिलित राज्य / प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा-2024 दिनांक 22 दिसम्बर 2024 रविवार को दो पालियों में आयोजित किया जा रहा है। परीक्षा को सकुशल, शान्तिपूर्ण व नकलविहीन सम्पन्न कराने हेतु जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक कर तैयारियों के सम्बन्ध में जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में बताया गया कि जनपद के 22 विद्यालयों को परीक्षा केन्द्र बनाया गया हेै, जिसमें दो सत्रो में यथा पूर्वान्ह 09ः30 बजे से 11ः30 बजे तक एवं अपरान्ह 02ः30 बजे से 04ः30 बजे तक परीक्षा आयोजित की जाएगी। जनपद में 9006 छात्र छात्राओं द्वारा परीक्षा दी जाएगी। परीक्षा के प्रश्न पत्रों के सील्ड बंडलों को जनपद में आने पर कोषागार में डबल लाक में सुरक्षित रखने की व्यवस्था जिलाधिकारी के निर्देश पर किया गया हैं।नकलविहीन, सकुशल एवं शान्तिपूर्ण ढंग से परीक्षा सम्पन्न कराने हेतु 22 सेक्टर मजिस्ट्रेटों के अलावा प्रत्येक केन्द्र पर एक-एक स्टेटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई हैं, इसके अतिरिक्त रिजर्व सेक्टर व स्टेटिक मजिस्ट्रेट रखे गए है। जिलाधिकारी ने सभी सेक्टर/स्टेटिक मजिस्ट्रेटों को निर्देशित करते हुए कहा कि कोई भी अधिकारी किसी भी दशा में अपना मोबाइल स्विच आफ नही रखेंगे। सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट को यह भी निर्देशित किया गया है कि 22 दिसम्बर 2024 परीक्षा के दिन प्रातः 05ः30 बजे व 10ः30 बजे से कोषागार में पहुंचकर प्रश्नपत्र की सील्ड बंडल एवं चाभियों के पैकेट को प्राप्त कर आरक्षीगण के साथ निर्धारित परीक्षा केन्द्र के केन्द्र व्यवस्थापक/सह केन्द्र व्यवस्थापक की उपस्थिति एवं लाइव सी0सी0टी0वी0 कैमरो की निगरानी में उपलब्ध करायेंगे।समस्त स्टेटिक मजिस्ट्रेट परीक्षा के एक दिन पूर्व आवंटित परीक्षा केन्द्र की तैयारी का भौतिक सत्यापन कर यह सुनिश्चित करेंगे कि केन्द्र द्वारा आयोग के अनुरूप परीक्षा सम्बंधी समस्त तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों को सूचित किया जाता है कि परीक्षा प्रारम्भ होने के निर्धारित समय से 45 मिनट पूर्व से ही केन्द्र में प्रवेश पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगा। अतएव प्रथम पाली के परीक्षार्थियों को पूर्वान्ह 08 बजे से परीक्षा केन्द्र के अन्दर प्रवेश प्रारम्भ कराया जाएगा तथा 08ः45 के उपरान्त किसी भी दशा में परीक्षा केन्द्र के अन्दर परीक्षार्थी अथवा कोई भी अध्यापक को प्रवेश नही होने दिया जाएगा। इसी प्रकार द्वितीय पाली में दोपहर एक बजे से 01ः45 बजे तक ही परीक्षा केन्द्र में प्रवेश पा सकेंगे इसके बाद किसी को परीक्षा केन्द्र के अन्दर प्रवेश की अनुमति नही दी जाएगी। अतएव सभी परीक्षार्थी समय का विशेष ध्यान देते हुए अपने परीक्षा केन्द्र पर पहुंचना सुनिश्चित करें फोटोस्टेट व साइबर कैफे की दुकानें पूर्णतः बन्द रहेंगी। परीक्षा केन्द्र के अन्दर किसी भी परीक्षार्थी को किसी भी प्रकार का मोबाइल फोन इलेक्ट्रानिक घड़ी या अन्य कोई ब्ल्यूटूथ अन्य कोई इलेक्ट्रोनिक सामान ले जाना पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। परीक्षा केन्द्र के साथ-साथ रोडवेज, रेलवे व प्रमुख चौराहों पर पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल की तैनाती रहेगी। किसी भी परीक्षा केन्द्र पर किसी के द्वारा लापरवाही व अनियमितता बरतने पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएगी जिलाधिकारी ने कहा कि सभी केन्द्र व्यवस्थापक/प्राचार्य एवं सेक्टर/स्टेटिक मजिस्ट्रेट आयोग द्वारा दिए गए दिशा निर्देश के अनुसार कार्य सुनिश्चित कराएं, ताकि जनपद में नकलविहीन निष्पक्ष वशान्तिपूर्ण ढंग से परीक्षा सम्पन्न कराई जा सकें। परीक्षा केन्द्रो पर प्रत्येक विद्यार्थियों की विधिवत चेकिंग की जाए, चेकिंग के दौरान महिला परीक्षार्थियों को महिला अध्यापक/महिला पुलिस के द्वारा ही इनक्लोजर बनाकर चेक किया जाए। प्रत्येक केन्द्रो पर परीक्षा कक्ष में पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था तथा बाहर शौचालय पेयजल आदि की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए परीक्षा केन्द्र पर सभी स्टेटिक मजिस्ट्रेट एक दिन पूर्व यह सुनिश्चित करेंगे कि परीक्षा कक्ष में लगाए गए सभी सी0सी0टी0वी0 कैमरा चालू हालत में हैं। परीक्षार्थियों के बैग, मोबाइल व अन्य सामना रखने की व्यवस्था सेंटर से बाहर/ विद्यालय के गेट के बाहर की जाए। बैठक में अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे राजेश यादव, एसपी सिटी डॉ0 अरविंद कुमार, सिटी मजिस्ट्रेट राकेश कुमार, समस्त उप जिलाधिकारी, डिप्टी कलेक्टर, केंद्र व्यवस्थापक, प्राचार्य सहित अन्य सेक्टर व स्टेटिक मजिस्ट्रेट उपस्थित रहे।
Post Comment