कारनामा बिजली विभाग का, सौभाग्य योजना में उपभोक्ताओं को विद्युत आपूर्ति लाभ ना मिलने पर ग्रामीणों ने तहसील पहुंच कर की निस्तारण की मांग
क्राइम रिपोर्टर सुधीर कुमार
![](http://eastindiatimes.in/wp-content/uploads/2024/12/IMG-20241223-WA0051-1024x580.jpg)
कायमगंज / फर्रुखाबाद
थाना मेरापुर के गांव सिलसंडा के आधा सैकड़ा से अधिक उपभोक्ताओं ने तहसील में पहुंच कर हकीकत बता की समस्या निस्तारण की मांग । उन्होंने कहा सौभाग्य योजना से अब तक उनके घर बिजली से रोशन नहीं हुए है। जबकि मीटर लगे हैं। उन्होंने प्रशासन से मिलकर समस्या भी बताई। इस पर जांच के निर्देश दिए गए है।
थाना मेरापुर क्षेत्र के सिलसंडा गांव के दर्जनों उपभोक्ता तहसील परिसर में पहुंचे। जहां उपभोक्ताओं ने कहा सौभाग्य योजना के तहत वर्ष 2018 में बिजली कनेक्शन दिए गए थे। घर के बाहर मीटर लगाए गए लेकिन आज तक उन लोगो के घरों पर मीटरों सें बिजली कनेक्शन सप्लाई देकर आपूर्ति चालू नहीं की गई है। इसके बाद भी बिल आ रहे है। बाद में उनसे सुबिधा शुल्क भी मांगा गया। कई बार शिकायत कर चुके है लेकिन अभी तक समस्या का समाधान नहीं हुआ है। ग्रामीण ओमपाल, मायादेवी, श्यामवीर, मीरादेवी, ऊषा देवी, मुन्नी देवी, आशा देवी, शकंुतला, गुड्डी देवी आदि ने कहा उनकी समस्या के समाधान के लिए टीम गठित कर जांच कराई जाए और बिजली बिलों को माफ करते हुए मीटर से आपूर्ति चालू की जाए। इसके बाद उपभोक्ता एसडीएम से मिले। इस पर जांच के निर्देश दिए गए है।
Post Comment