×

भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई के जन्मदिन के अवसर पर भाजपाईयों ने केक काटा और रैली निकालकर सुशासन दिवस मनाया।

ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान

कायमगंज/फर्रुखाबाद
भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई के जन्मदिन के अवसर पर भाजपाईयों ने केक काटा और रैली निकालकर सुशासन दिवस मनाया।
इस मौके पर महिला आयोग की पूर्व सदस्य मिथिलेश अग्रवाल, ब्लॉक प्रमुख, अनुराधा दुबे, अरुण दुबे राजीव गुप्ता, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष सुनील चक, राजमंगल दीक्षित, मनोज तिवारी, देवेंद्र दुबे, सचिन शर्मा राघव त्रिपाठी आदि मौजूद रहे। प्राथमिक विद्यालय मदारपुर में देश पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेई की जयंती सुशासन दिवस के रूप में मनाते हुए साइबर अपराध से बचने के तरीके बताए। कार्यक्रम का शुभारंभ आरएसएस नगर प्रमुख चंद्रेश, प्रधानाचार्य राजकिशोर शुक्ल, आकाश पाल, जयवीर सिंह, उमा समेत बच्चों ने पूर्व प्रधानामंत्री के चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित किए। इस दौरान नगर प्रमुख नेे पूर्व प्रधानमंत्री की याद में कविता सुनाकर बच्चों को प्रेरित किया। प्रधानाचार्य ने बच्चों के साथ मिलकर स्वच्छता कार्यक्रम चलाया। इस अवसर पर चित्रकला प्रतियोगिता आयोजन हुआ। एक अन्य समाचार के अनुसार तहसील में पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी बाजपेई के जन्म दिन पर विधायक डा. सुरभि व एसडीएम रवींद्र सिंह ने जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए। इस दौरान तहसीलदार विक्रम सिंह चाहर, नायब तहसीलदार सृजन कुमार, मनीष वर्मा आदि तहसील कर्मी मौजूद रहे।

Post Comment

You May Have Missed