×

बाबू जी विजितेंद्र कुमार गुप्ता T20 क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन।

ईस्ट इंडिया टाइम्स मोo कामरान अहमद

कासगंज/गंजडुंडवारा।
के पीजी कॉलेज के क्रिकेट ग्राउंड में बाबूजी श्री विजितेंद्र कुमार गुप्ता T20 ओपन क्रिकेट टूर्नामेंट का अमित प्रकाश महाजन ने उद्धघाटन फीता काटकर किया

वही अमित प्रकाश महाजन ने क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन करने के बाद पिच पर पहुंच कर गेदे खेल कर व दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय कर मैच को आगे बढ़ाया

पीजी कॉलेज ग्राउंड में बाबूजी श्री विजेंतेद्र कुमार गुप्ता T20 ओपन क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच हाथरस राजपूत vs बदायूं के बीच खेला गया
जहां हाथरस राजपूत ने पहले बैटिंग कर 20 ओवर में 180 रन का बदायूं टीम को टारगेट दिया जहां दूसरी शुरुआत करने उतरी बदायूं की टीम 87 रन पर ऑल आउट हो गई
पहला मैच हाथरस राजपूत ने 87 रन से जीता

वही दूसरा मैच अलीगंज vs आमला के बीच खेला गया जहां अलीगंज की टीम ने पहले बैटिंग कर 58 रन का टारगेट अवला टीम को दिया जहां अमला टीम १ विकेट खोकर 59 रन बनाकर मैच 9 विकेट से अपने नाम किया
क्रिकेट टूर्नामेंट देखने के लिए सैकड़ो की संख्या में क्रिकेट दर्शक लोग मौजूद रहे

बाबूजी श्री विषेंद्र कुमार गुप्ता T20 ओपन क्रिकेट टूर्नामेंट 14 टीम भाग ले रही है जिसमें हाथरस, बदायूं, अंबाला,अलीगंज,झारखंड,आगरा, ककराला, जी.सी.ए, फर्रुखाबाद, बदायूं, बरेली,अमरोहा, अलीगंज,

आपको बता बाबूजी श्री विजितेंद्र कुमार गुप्ता T20 ओपन क्रिकेट टूर्नामेंट मौजूद रहे लोग,डॉ अतुल गुप्ता,अमित प्रकाश महाजन,अंकित भूषण, सुधाकर आर्य, प्रफुल्ल जैन, विकल्प गुप्ता, अमित चंद्रा, दिवाकर आर्य, ध्रुव महाजन, सचिन गुप्ता, गौरव गुप्ता, हनी गुप्ता, स्कंद गुप्त, हरिओम परमार, दिलीप सिंह, अमर, आशु गुप्ता, रवि,मौजूद रहे।

Post Comment

You May Have Missed