कायमगंज नगर के प्रतिष्ठित स्कूल सीपी विद्या निकेतन में धूमधाम से मनाया गया क्रिसमस डे।
ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान
![](http://eastindiatimes.in/wp-content/uploads/2024/12/IMG-20241225-WA0047-1024x768.jpg)
![](http://eastindiatimes.in/wp-content/uploads/2024/12/IMG-20241225-WA0037-768x1024.jpg)
![](http://eastindiatimes.in/wp-content/uploads/2024/12/IMG-20241225-WA0043-768x1024.jpg)
कायमगंज/फर्रुखाबाद
कायमगंज नगर के प्रतिष्ठित स्कूल सीपी विद्या निकेतन के बोर्डिंग हाउस में चल रहे छात्रों के हेतु क्रिसमस डे का आयोजन किया गया इसमें प्रबंध समिति के सदस्य, प्रधानाचार्य, उप प्रधानाचार्य, प्रभारीगण एवं समस्त शिक्षक,शिक्षिकाएं यहां रह रहे छात्र-छात्राओं के साथ उपस्थित थे। रंगारंग कार्यक्रम का शुभ आरंभ बोर्डिंग हाउस के छात्रों द्वारा सभी अतिथियों को तिलक कर एवं तत्पश्चात प्रबंध समिति सदस्यों द्वारा क्रिसमस ट्री के आगे कैंडल जलाकर किया गया। कार्यक्रम में छात्रों ने नृत्य गीत भाषण एवं लतीफे सुनाकर सबका मनोरंजन। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी विद्यालय समिति के प्रबंधक सत्य प्रकाश अग्रवाल ने समस्त छात्रों को चॉकलेट वितरण किया एवं एक सांता क्लॉस बने हुए छात्र ने इधर-उधर घूम कर सब अतिथियों के मध्य टॉफीस का वितरण किया। कार्यक्रम के बारे में विस्तृत विवरण देते हुए प्रधानाचार्य रविंद्र कुमार बाजपेई ने छात्रों को क्रिसमस डे की शुभकामनाएं देते हुए जीवन के पथ पर निरंतर अग्रसर होने के लिए तत्परता एवं निरंतरता के बारे में बताया। निदेशक डॉ मिथिलेश अग्रवाल ने कार्यक्रम की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए समस्त छात्रों को सुबह जल्दी उठना एवं अपना हर कार्य योजनाबद्ध तरीके से करने के फायदे बताएं। सत्य प्रकाश अग्रवाल ने बच्चों को इस दिन के महत्व के बारे में बताया एवं उनके आगामी परीक्षाओं के लिए उन्हें शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम के अंत में नेहा त्रिवेदी ने आए हुए समस्त अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया कार्यक्रम में प्रधानाचार्य,उप प्रधानाचार्य,स्नेहकांत वाजपेई,पंकज शुक्ला, हरीश पचौरी, गोविंद गुप्ता,अनुज गंगवार,निर्मला चौहान,प्रदीप शाक्य आदि प्रभारी उपस्थित थे।
Post Comment