×

बदलते मौसम के चलते स्वास्थ्य शिविर में खांसी,जुकाम के मरीजों की रही भरमार

ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान

कायमगंज/फर्रुखाबाद
कम्पिल क्षेत्र के गांव सिवारा खास में बदलते मौसम के चलते सर्दी,खांसी,जुकाम, बुखार के मरीजों की भरमार रही। 255 मरीज का स्वास्थ्य परीक्षण व निशुल्क दवाइयां दी गई। गंभीर मरीजों को अस्पताल रेफर किया गया।
समर्पण सेवा समिति व सीपी मल्टीस्पेशिलिटी हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वाधान में ग्राम सिवारा खास में रामदुलारे शर्मा की फाटक मे स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ प्रधान भोला यादव, महावीर शाक्य, अवधेश मिश्रा, रामविलास माथुर, राकेश शर्मा आदि ने किया। शिविर में हॉस्पिटल के चिकित्सक डीआर शिवम त्रिपाठी ने कुल 255 मरीजों का उपचार किया। कैंप में खांसी,जुकाम, सर्दी, बुखार दाद,खाज, खुजली, हड्डी से संबंधित मरीजों की अधिकता रही। इसके अलावा नाक, कान, गला, न्यूरो,वीपी,शुगर के मरीज का भी उपचार किया गया। गंभीर मरीजों को अस्पताल भेजा गया। जिनका उपचार मेडिकल डायरेक्टर डॉ मंगल पांडे द्वारा किया गया।
इस दौरान डॉ मिथिलेश अग्रवाल के निर्देशन पर इस तरह के कैंप का आयोजन पिछले कई महीनो से चल रहा है। आगे भी अनवरत चलता रहेगा। इस अवसर पर नितिन गंगवार, गोपी सक्सेना, विमला सिंह, राधेश्याम कश्यप, कलेक्टर सक्सेना, जयदयाल वर्मा, ब्रह्मानंद शाक्य, मुन्नू ठाकुर सहित अनेक लोगों का अभूतिपूर्वा सहयोग रहा।

Post Comment

You May Have Missed