शकुंतला देवी बालिका इंटर कॉलेज मे मनाया गया वन महोत्सव कार्यक्रम
रिपोर्ट आदिलअमान, ईस्ट इंडिया टाइम्स
कायमगंज /फर्रुखाबाद
शकुंतला देवी बालिका इंटर कॉलेज में वन महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया
कार्यक्रम में वन विभाग के क्षेत्रीय अधिकारी राजेश कुमार, वन दरोगा महेश चंद्र, समीर सिंह, 4 गर्ल्स एनसीसी गर्ल्स बटालियन हवलदार भूपेंद्र सिंह, विद्यालय के प्रबंधक लक्ष्मी नारायण अग्रवाल, मोनिका अग्रवाल विद्यालय के प्रधानाचार्य सुतीक्ष्ण श्रीवास्तव ने विद्यालय की छात्रा छात्राओं को पर्यावरण के विषय में बताया वन अधिकारी ने कहा की वृक्ष हमारे जीवन के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है आज गर्मी की स्थिति को देखते हुए हम का सकते हैं की अगर इसी तरह वृक्ष नष्ट होते रहे तो इससे भी भयंकर गर्मी का सामना करना पड़ेगा। विद्यालय के प्रधानाचार्य सुतीक्ष्ण श्रीवास्तव ने कहा की हमें आज ही संकल्प लेना चाहिए। एक वृक्ष लगाने पर अगर एक-एक वृक्ष सभी लगाएंगे तो इसका लाभ हमारी आने वाली पीढ़ी को भी मिलेगा। विद्यालय के प्रबंधक लक्ष्मी नारायण अग्रवाल और मोनिका अग्रवाल ने वृक्षों के महत्व के बारे में विस्तार से बताया उन्होंने कहा की हमें प्रकृति से प्रेम करना चाहिए वृक्षों को लगाने के बादउनकी देख रेख करना भी हमारा फर्ज है पर्यावरण को सुरक्षित करने के लिए वृक्ष हमारे जीवन के लिए बहुत महत्वपूर्ण है वन महोत्सव के अंतर्गत हम सभी संकल्प ले कि एक वृक्ष हम सब लगाएंगे और उसकी सुरक्षा करेंगे। इस अवसर पर लेफ्टिनेंट सिल्की मिश्रा, ममता सिंह, संतोष शर्मा, लक्ष्मी गंगवार, विकास श्रीवास्तव, मनीष राजपूत, सुरभि श्रीवास्तव, रश्मि गंगवार, पूजा सिंह, तान्या गंगवार, पवन कुमार, विशाल गंगवार, विजय कुमार, अमित कुमार, नेहा विश्वकर्मा, मनोज कुमार सहित सभी शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *