02 अन्तर्राजीय शराब तस्कर कई पेटी शराब तथा एक्सयूवी महेन्द्रा कार के साथ पुलिस टीम ने किये गिरफ्तार–
ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरोचीफ ताहिर करेशी
![](http://eastindiatimes.in/wp-content/uploads/2024/12/IMG-20241230-WA0044-1024x472.jpg)
मथुरा।।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पाण्डेय के आदेशानुसार जनपद मे अवैध शराब की बिक्री व तस्करी की रोकथाम के अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी छाता के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोसीकलां के कुशल नेतृत्व में एनएच 19 पर पुलिस चौकी कोटवन के सामने दिल्ली से आगरा लेन पर चैकिंग के दौरान गैर प्रान्त से अवैध गैर प्रान्तीय शराब की तस्करी करने वाले 02 अन्तर्राजीय शराब तस्कर मय अवैध 50 अदद पेटी हरियाणा मार्का शराब ( 25 पेटी मैकडावल अंग्रेजी हरियाणा मार्का शराब व 25 पेटी मस्ताना देशी शराब हरियाणा मार्का) व तस्करी में प्रयुक्त वाहन एक कार महेन्द्रा XUV संख्या AP16DK3031 के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई। चौकी प्रभारी कोटवन उ0नि0 अरविन्द पूनिया थाना कोसीकलाँ मय पुलिस टीम के चैकिंग के दौरान गैर प्रान्त से अवैध शराब की तस्करी करने वाले 02 अन्तर्राजीय शराब तस्कर मय अवैध 50 अदद पेटी हरियाणा मार्का शराब ( 25 पेटी मैकडावल अंग्रेजी हरियाणा मार्का शराब व 25 पेटी मस्ताना देशी शराब हरियाणा मार्का) व तस्करी में प्रयुक्त वाहन एक कार महेन्द्रा XUV संख्या AP16DK3031 के साथ गिरफ्तार करने में उस समय सफलता प्राप्त हुई जिस समय शराब तस्कर हरियाणा से अवैध शराब लेकर आ रहे थे । पुलिस चौकी कोटवन थाना कोसीकलाँ पुलिस टीम द्वारा एनएच 19 पर दिल्ली से आगरा की तरफ कोटवन चौकी पर बैरियर लगाकर चैकिंग कर रहे थे,चैकिंग के दौरान दिल्ली की तरफ से आ रही एक कार महेन्द्रा XUV संख्या AP16DK3031 से 02 अन्तर्राजीय शराब तस्कर 1.राजेश पुत्र रमेश नि0 5/11 किसान नगर नकलवारी स्ट्रीट कस्बा व थाना रपलले जिला बापटला आन्ध्र प्रदेश उम्र करीब 43 वर्ष व 2.राजेश पुत्र श्री निवास राव नि0 ग्राम प्रिमी थाना वुल्लुर जिला गुंटूर आन्ध्रप्रदेश उम्र करीब 40 वर्ष को अवैध 50 अदद पेटी हरियाणा मार्का शराब ( 25 पेटी मैकडावल अंग्रेजी हरियाणा मार्का शराब व 25 पेटी मस्ताना देशी शराब हरियाणा मार्का) के साथ पुलिस टीम द्वारा एनएच 19 पर चौकी कोटवन बैरियर पर करीब 16.00 बजे गिरफ्तार किया गया । पूंछताछ में अभियुक्तगण द्वारा बताया कि वे लोग हरियाणा से सस्ते दामों में शराब खरीदकर बिहार में बेच देतें हैं। बरामद शराब व कार को कब्जे पुलिस में लेकर तथा अभियुक्तगण को गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
Post Comment