×

सरस्वती विद्या मन्दिर में विज्ञान प्रदर्शनी में विद्यार्थियों ने दिखाया वैज्ञानिक दृष्टिकोण

ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट सौरभ अग्रवाल

फ़िरोज़ाबाद/शिकोहाबाद
नगर के सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज, जसलई मार्ग, केशवपुरम में विद्यालय के प्रधानाचार्य अनिल कुमार चौहान के निर्देशन में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला विज्ञान क्लब, फिरोजाबाद के जिला समन्वयक अश्वनी कुमार जैन ने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया।इस प्रदर्शनी में विद्यार्थियों ने डियानुमो, जेनरेटर, विंड मिल, इन्वर्टर, चंद्रयान –3, क्रिया प्रतिक्रिया का सिद्धांत, पादप कोशिका, ज्वालामुखी, ई–कार , गुरुत्वाकर्षण, इलेक्ट्रॉनिक बेल , राममंदिर, वैदिक गणित आदि का प्रदर्शन किया अश्वनी कुमार जैन ने विद्यार्थियों को मॉडलों की जानकारी प्रदान करते हुए उन्हें नवाचार प्रेरित करने के लिए बताया। उन्होंने मॉडलों को और अधिक प्रभावशाली बनाने के लिए प्रेरित किया। विद्यालय के प्रबंधक डा.सुशील कुमार मिश्रा, कोषाध्यक्ष ज्ञानेन्द्र जैन ने सभी मॉडल्स को बारीकी से निरीक्षण कर अपेक्षित जानकारी प्राप्त की। विद्यालय के प्रधानाचार्य अनिल कुमार सिंह चौहान ने प्रदर्शनी का सार तथा विज्ञान के नए–नए आयाम के बारे में अपना उद्बोधन प्रदान करके सभी अतिथियों का आभार प्रकट किया। प्रदर्शनी में कक्षा 11 की संगम,नीतू,खुशी ने प्रथम स्थान कक्षा 8 के तेज प्रताप,चंदन ने द्वितीय स्थान एवं कक्षा 7 की मानवी,पूजा, चांदनी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर समस्त विद्यालय परिवार उपस्थित रहे।

Post Comment

You May Have Missed