करहल में एसडीएम ने सुनी फरियादियो की फरियाद
ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट ऋषिकांत दुबे।करहल/
मैनपुरी। करहल में तहसील समाधान दिवस में उपजिलाधिकारी व क्षेत्राधिकारी ने फरियादियो की फरियाद सुनकर सम्बंधित अधिकारियो से उनके निस्तारण करने के निर्देश दिए है। इस दौरान समाधान दिवस में उपजिलाधिकारी नीरज द्विवेदी को जलभराव की समस्या के साथ ही जमीन पर कब्जे, विधुत समस्याएं के साथ साथ साथ चक मार्गो पर कब्जे की शिकायतें सुनी। जिस ओर एसडीएम करहल के क्षेत्रीय लेखपालो से बातचीत करके समस्या के निस्तारण के निर्देश दिए है। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी नीरज द्विवेदी ने बताया है कि फरियादियो की फरियाद को सुनकर हल करना हम सबका पहला कर्तव्य है। इसलिए हर फरियादी बिना किसी से मिले सम्वन्धित अधिकारियो से मिलकर अपनी समस्या बताये जिसका हल समय से किया जा सके। इस अवसर पर क्षेत्रधिकारी संतोष कुमार सिंह ने बताया है कि अपराध करने बालो को किसी भी कीमत पर बख्शा नही जाएगा। अपराध करने बालो के विरुद्ध पुलिस कड़े एक्शन में है। हर अपराधी को सलाखों के पीछे पहुचाने का काम भी किया जा रहा है। इस अवसर पर तहसीलदार आनंद सिंह, नायब तहसीलदार संतोष राजौरिया, वीडियो नवनीत गौतम, बीडीओ रुक्मडी देवी वर्मा, लेखपाल रवीकान्त यादव, रवनीश यादव, जेपी यादव, अवनीश यादव, कर्णवीर सिंह, दिनेश कठेरिया, अंकुर गुप्ता समेत आदि तमाम लोग मौजूद रहे।
![](http://eastindiatimes.in/wp-content/uploads/2024/07/IMG-20240707-WA0002-1024x461.jpg)
Post Comment