बाजपुर मिनी स्टेडियम के बुरे हालात
युवाओं ने खुद फावडे उठाकर किया स्टेडियम में जमा कूड़ा करकट घास की सफाई
![](http://eastindiatimes.in/wp-content/uploads/2025/01/IMG-20250102-WA0041-1024x582.jpg)
खिलाड़ियों ने लगाई देखरेख न होने के आरोप
ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरो चीफ; आमिर हुसैन
उत्तराखंड
बाजपुर/ उधमसिंह नगर: मिनी स्टेडियम में खिलाड़ियों द्वारा बताया गया कि संबंधित स्टेडियम की साफ सफाई को लेकर स्टेडियम की देखरेख करने वाले कर्मचारियों अधिकारियों को भी बताया और कुछ नेताओं से भी कहा गया लेकिन उनके द्वारा कोई सूचना लेने पर उन्हें खुद ही फावड़ा उठाकर स्टेडियम का सफाई अभियान चलाना पड़ा l
खिलाड़ी ने विम के पोल लगाने के लिए बोला लेकिन कुछ सुनवाई नहीं हुई।जिसमें खिलाड़ी मोंटी सागर, अमन,नितिन राणा, आकाश,अंकित, सुमित, प्रीत, अभिषेक राठौर, मोहित, इशान आदि एथलेटिक ने मिलकर ग्राउंड का ट्रैक ठीक किया l
Post Comment