समाधि स्थल पर फातिहा पढ़ने को लेकर विवाद के बाद पुलिस ने परिवार के मुखिया और मौलाना का किया शांति भंग में चालान/
ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरो चीफ: आमिर हुसैन
उत्तराखंड
मसवासी/ रामपुर: चौकी क्षेत्र के मंसूरपुर में समाधि स्थल पर फातिहा पढ़ने को लेकर हंगामाने के बाद पुलिस ने परिवार के मुखिया और मौलाना को शांति भंग के तहत चालान किया है एसडीएम न्यायालय से दोनों को जमानत पर छोड़ दिया गया है। गुरुवार को चौकी क्षेत्र के मंसूरपुर में पंचम सिंह की समाधि पर बरसी के मौके पर फातिहा पढ़ने को लेकर कुछ युवक ने विवाद खड़ा कर दिया था इसके बाद पुलिस ने पंचम सिंह के पौत्र गोविंद राम और मौलाना फुरकान रजा को गिरफ्तार कर लिया गया था मौलाना और परिवार के मुखिया फातिहा के बाद हलवा वितरण की तैयारी कर रहे थे इसी दौरान एक समुदाय के कुछ युवकों ने मौके पर पहुंचकर हंगामा खड़ा कर दिया और पुलिस को सूचना देकर मौके पर बुला लिया पुलिस ने कार्रवाई करते हुए परिवार के मुखिया गोविंद राम और मौलाना को हिरासत में ले लिया था। देर रात तक चले हाई वोल्टेज ड्रामे के बाद पुलिस ने दोनों को स्वार कोतवाली भेज दिया था। शुक्रवार को थाना पुलिस ने दोनों का शांति भंग में चालान कर दिया और एसडीएम न्यायालय में पेश किया जहां से दोनों को जमानत पर रिहा कर दिया गया है।
Post Comment