×

मसवासी में हादसे का सबब बने स्पीड ब्रेकर हटवाए

ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरो चीफ: आमिर हुसैन

यूपी
मसवासी/रामपुर: मुरादाबाद-बाजपुर मार्ग पर मसवासी चौराहे के नजदीक हादसे का सबब बने स्पीड ब्रेकरों को तुड़वा दिया गया है। यह स्पीड ब्रेकर हादसे का सबब बने हुए `थे। इन स्पीड ब्रेकर को लेकर हिन्दुस्तान ने 26 जनवरी के अंक में मानंक को ताक पर रखकर बने ब्रेकर, लील रहे जिंदगी के नाम से खबर प्रकाशित की थी। जिसके बाद अब इन ब्रेकर को हट्वा दिया गया है। स्वार थाना क्षेत्र में कई स्थानों पर ब्रेकर लगाए गए है। इन ब्रेकर पर कई हादसे हो चुके है। जिनमें लोगों की जान तक जा चुकी है। नैनीताल से वापस लौटते समय चौराहे पर बने ऊंचे एसपी के निर्देश पर लोक निर्माण विभाग ने तुड़वाए स्पीड ब्रेकर ऊंचे बने ब्रेकर के कारण बागपत निवासी अधिवक्ता की मौत के बाद चेता प्रशासन स्पीड ब्रेकरों के कारण बागपत निवार्स अधिवक्ता रोहित बैसला की मौत ह गई थी। उनकी पत्नी वंदना गंभीर रुप से घायल हो गई थी। तब मामले में चौकी पुलिस की जांच रिपोर्ट के बाव पुलिस अधीक्षक विद्यासागर मिश्र ने लोक निर्माण विभाग को निर्देशित किय था। चौकी इंचार्ज अजय कुमार शुक्ल ने बताया कि हादसे के सबब बने दोनो ओर के स्पीड ब्रेकरों को हटवा दिया गया है।

Previous post

उत्तराखण्ड सरकार राज्य में त्रि-स्तरीय चुनावों में ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिनिधित्व कम कर रही यशपाल आर्य

Next post

सेफ क्लिक अभियान के तहत मोरवा प्रभारी निरीक्षक उमेश प्रताप सिंह द्वारा आयोजित किया गया कार्यशाला

Post Comment

You May Have Missed