×

सेवायोजन कार्यालय के अधिकारियों ने छात्र-छात्राओं को सिखाए लक्ष्य प्राप्ति के गुण

ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरो चीफ:आमिर हुसैन

यूपी
मसवासी /रामपुर: सेवायोजन कार्यालय द्वारा मसवासी के सर्वहितकारी इंटर कॉलेज में करियर काउंसलिंग के तहत गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें लक्ष्य प्राप्ति के लिए छात्र-छात्राओं से प्रत्येक परिस्थिति में मेहनत से लक्ष्य प्राप्त करने के गुर सीखाए गए। गुरुवार को नगर के सर्वहितकारी इंटर कॉलेज में रामपुर सेवायोजन कार्यालय द्वारा केरियर काउंसलिंग का आयोजन किया गया जिसमें प्रवक्ता भारत सिंह सुंदरलाल इंटर कॉलेज रामपुर ने विद्यार्थियों को करियर से संबंधित विविध जानकारियां प्रदान की। सेवा योजना अधिकारी राजीव यादव ने विद्यार्थियों को करियर से विद्यार्थियों को बताया गया कि लक्ष्य प्राप्ति के लिए सदैव तत्पर रहना चाहिए चाहे कितनी भी विपरीत परिस्थितियों क्यों न आए। अपना लक्ष्य निर्धारित कर धीरे-धीरे आगे बढ़ता रहना चाहिए कार्यक्रम के समापन में विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉक्टर अजय प्रकाश दीक्षित ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर शिशुपाल सिंह, देवेंद्र कुमार वर्मा, श्रीमती करुणा चौहान, डॉक्टर योगेश चंद्र पर्गाई, विकास कुमार देवल, तुफैल अहमद, आदि शामिल रहे।
फोटो परिचय
मसवासी के सर्वहितकारी इंटर कॉलेज में सेवा योजना कार्यक्रम के तहत मौजूद अधिकारी व छात्र-छात्राएं

Post Comment

You May Have Missed