×

गांधीनगर के बाशिंदों ने गुरजीत सिंह को दिया जीत का आशीर्वाद

ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरो चीफ :आमिर हुसैन

उधमसिंह
बाजपुर उधमसिंह नगर नगर पालिका परिषद बाजपुर के अध्यक्ष पद के कांग्रेस प्रत्याशी एवं नि,वर्तमान.चेयरमैन गुरजीत सिंह ‘गित्ते’ निरंतर जीत की ओर बढ़ते दिखाई दे रहे हैं। उनकी लोकप्रियता के सामने अन्य प्रत्याशियों के हौंसले पस्त होते जा रहे हैं।वही पांचो प्रत्याशी उन्हें हराने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं। प्रत्याशियों द्वारा उन्हें हराने के लिए हर तरह के राजनीतिक जाल बिछाई जा रहे हैं।पालिका अध्यक्ष पद के पांचो प्रत्याशी जिसमें भाजपा से गौरव शर्मा निर्दलीय प्रत्याशी राजकुमार निर्दलीय प्रत्याशी विमल शर्मा निर्दलीय प्रत्याशी विकास गुप्ता आम आदमी पार्टी से सौरभ परमार चुनाव जीतने के लिए जनता के बीच जाकर लुभाने वादे कर कर चुनाव जीतने की राह पर चल रहैं हैं।अपनी युवा टीम के साथ दुकान-दुकान व घर-घर दस्तक देकर गुरजीत सिंह ‘गित्ते’ मतदाताओं से जीत का आशीर्वाद लेने में भी नहीं चूक रहे हैं।गुरजीत सिंह ‘गित्ते’ ने अपनी टीम के साथ नगर के वार्ड नं.4 मौ. गाँधीनगर में डोर टू डोर जनसंपर्क कर मतदाताओं से जीत का आशीर्वाद लिया। मतदाताओं की जुबां पर मात्र गुरजीत सिंह ‘गित्ते’ का नाम ही छाया हुआ है। हर वर्ग के वोटरों के व्यापक समर्थन के चलते गुरजीत सिंह ‘गित्ते’ का पलड़ा निरंतर भारी होता जा रहा हैं। जनसंपर्क के दौरान वार्डवासियों ने गुरजीत सिंह ‘गित्ते’ का शाॅल ओढ़ाकर एवं फूलमाला पहनाकर स्वागत किया और आश्वस्त किया कि बाजपुर के चहुँमुखी विकास के लिए वह उनका ही साथ देगें और आने वाली 23 जनवरी को ‘हाथ का पंजा’ के पक्ष में दिल खोलकर मतदान करेगें।

Post Comment

You May Have Missed