ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरो चीफ: आमिर हुसैन


उत्तराखंड
बाजपुर/ उधमसिंह नगर: राष्ट्रीय राजमार्ग 74 रुद्रपुर रोड 11 अगस्त को हर्षदीप सिंह 23 वर्ष पुत्र महेन्द्र सिंह अपनी स्कूट्री एक्टिवा से अपने मामा के घर बाजपुर जाने के लिए घर से निकला था। हर्षदीप सिंह मेरे कारोबार में सहयोग कर काफी हाथ बंटाता था तथा लगभग 9:15 बजे सायं केलाखेड़ा से बाजपुर की ओर अपनी दिशा में नियंत्रित गति से जा रहा था। तो नामधारी पैट्रोल पम्प से लगभग 1/2 किलोमीटर पहले अचानक तभी पीछे से तेजी व लापरवाही से आ रहे ट्रक ने हर्षदीप सिंह की स्कूट्री में साइड से टक्कर मार दी जिससे पुत्र को गंभीर चोटें आई। उसे अस्पताल ले जाने पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। हर्षदीप सिंह की स्कूट्री के पीछे-पीछे राजीव सिंह बेदी निवासी बाजपुर अपनी गाड़ी से जा रहे थे। जिन्होंने इस घटना को देखा। पुलिस ने पंचनामा व पोस्टमार्टम करवाकर लाश को हमारे सुपुर्द किया। युवा पुत्र की मौत के सदमे एवं बदहवाशी के कारण तुरन्त रिपोर्ट को नहीं आ सका। कोतवाली पुलिस द्वारा ट्रक धर्म चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया।