ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरो चीफ;आमिर हुसैन

उत्तराखंड
बाजपुर/ उधमसिंह नगर: ग्राम बरहैंनी में चुनावी रंजीश को लेकर हुई मारपीट के मुख्य आरोपियों की गिरफ्तारी मांग को लेकर पालिका अध्यक्ष गुरजीत सिंह गित्ते के नेतृत्व में एसएसआई विनोद फ़र्त्याल का घेराव कर गिरफ्तार करने की मांग की। ग्राम बरहैंनी निवासी शाहरुख पुत्र असगर अली ने कोतवाली में तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ करवाई करने की मांग करते हुए बताया 18 जुलाई की रात्रि में अतीक अहमद पुत्र इब्राहिम ने पिता असगर अली से कह रहा था ग्राम प्रधानी चुनाव में जिसे कहूं इस बार उसका समर्थन करना है पिता ने मना कर दिया मैं तुम्हारे कहने पर किसी का समर्थन नहीं करूंगा। शाम 6:15 अतीक अहमद अपने पुत्र शाने आलम गांव के नजाकत पुत्र बादशाह को लेकर घर में आ गया मैं बैठकर चाय पी रहा था। तलवारे लेकर गली क्लोज करने लगे पिता की गर्दन पर तलवार से वारकर जान से करने का प्रयास किया जिस पर मैंने अपने हाथ पर तलवार रोक ली और मेरी उंगलियां। यह लोग जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए। पीड़ित ने न्याय की गुहार लगाते हुए बरहैंनी पुलिस से कार्रवाई की मांग की। जिस पर कार्यवाही अमल में नहीं लाई गई कोतवाली में आकर तहरीर दी गई तो उसे पर मुकदमा दर्ज हुआ। लेकिन 25 दिन बीत जाने के बावजूद पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर पाई। पालिका अध्यक्ष गुरजीत सिंह ने कहा आरोपियों को शीघ्र ही गिरफ्तार नहीं किया गया तो कोतवाली की गेट पर धरने पर बैठेंगे।जिस पर एसएसआई विनोद फ़र्त्याल ने कहा आरोपियों द्वारा कोर्ट से स्टे लिया गया है तथा बेल अवेलेबल है।स्टे टूटने के बाद ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी। इस मौके पर कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष पवन शर्मा,रजत भंडारी,अभिषेक तिवारी,असगर अली, आदि मौजूद थे।

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *