पुलिस ने फरार अपराधी का 84 बीएनएसएस का नोटिस चस्पा किया गया ।
ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरोचीफ ताहिर करेशी
![](http://eastindiatimes.in/wp-content/uploads/2025/01/IMG-20250103-WA0081-768x1024.jpg)
मथुरा । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, द्वारा अपराध की रोकथाम एवं वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन में एवं क्षेत्राधिकारी सदर के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक जमुनापार के कुशल नेतृत्व में निरीक्षक उमेश चन्द्र मय हमराही संदीप कुमार ने धारा 323/504/506/367/384/328 व 67 आईटी एक्ट थाना जमुनापार में वांछित आरोपी युगल पुत्र जगदीश निवासी ग्राम तारापुर थाना जमुनापार लगातार फरार चल रहा हैं जिसके विरूद्ध न्यायालय में धारा 84 बीएनएसएस की आदेशिकाएं न्यायालय द्वारा जारी की गई है,आरोपी युगल उपरोक्त की 84 बीएनएसएस की तामील विधिक प्रक्रिया के तहत की गयी तथा नियमानुसार मुनादी करायी गयी ।
Post Comment