×

संविदा कर्मियों का भुगतान को लेकर छात्र संघ ने दिया ज्ञापन।

दैनिक ईस्ट इंडिया टाइम्स मनोज कुमार सोनी ब्यूरों रिपोर्टर।

सोनभद्र, शक्तिनगर एनसीएल कृष्णशिला परियोजना में कोल इंडिया की हाईपावर कमेटी की संस्तुति के मुताबिक वित्तीय वर्ष 2023- 24 का प्रोत्साहन भत्ता संविदा कर्मियों को दिया जाना था वही ओबी कंपनी एस.ए यादव कंपनी कृष्णशिला द्वारा अभी तक मजदूरों का पर्फोमेंस लिंक्ड इंसेंटिव (पीएलआई)का भुगतान नहीं किया गया है जो की लगातार मजदूर संविदा कम्पनी के खिलाफ आवाज उठा रहे थे प्रबंधन के द्वारा संविदा कर्मियों के बीच कई दौर वार्ता के पश्चात भी अभी तक प्रोत्साहन राशि का भुगतान नहीं देने से नाराज मजदूर और मजदूर संघ के छात्र नेता मुकेश सिंह ने ज्ञापन सौंपा अगर 7 दिन के अंतर्गत प्रोत्साहन राशि का भुगतान नहीं हुआ तो समाजवादी मजदूर सभा संविदा कर्मियों का समर्थन करते हुए मजदूरों के साथ आंदोलन के लिए बाध्य होगी जिसकी संपूर्ण जिम्मेवारी कृष्णशिला एनसीएल प्रबंधन की होगी वही संविदा कर्मियों के अगुवाई कर रहे हैं मजदूर सभा प्रदेश सचिव मुकेश सिंह ने कहा कि मजदूर मजबूर नहीं हैं अपना हक अधिकार लेके रहेगा।इस दौरान विवेक पटेल अमर बली गुप्ता नजु गुप्ता गणेश चौबे शुभम विजय प्रकाश शनि सिंह विजय तमाम मजदूर उपस्थिति में एनसीएल कृष्ण शिला के एस ओ पी को ज्ञापन सौंप जल्द जल्द प्रोत्साहन राशि की माँग की ।।

Post Comment

You May Have Missed