आईजीआरएस शिकायत एवं जनसुनवाई निस्तारण करने में सोनभद्र का पहला स्थान।
दिसंबर की रैंकिंग में 115 में से 115 अंक मिले।
दैनिक ईस्ट इंडिया टाइम्स मनोज कुमार सोनी ब्यूरो रिपोर्ट।
उत्तर प्रदेश,सोनभद्र जिले को आईजीआरएस से प्राप्त शिकायतों का निस्तारण करने पर प्रथम रैंक मिला है,माह व दिसंबर में रैकिंग में जनपद को 115 एवं 115 अंक प्राप्त कर प्रदेश में प्रथम स्थान पर है,बताते चलें की पुलिस अधीक्षक सोनभद्र अशोक कुमार मीणा के निर्देशन में उत्तर प्रदेश सरकार के आईजीआरएस (IGRS) पोर्टल पर माह दिसम्बर में प्राप्त जनमानस की शिकायतों को नियत समय में गुणवत्ता के साथ निस्तारित करने के लिए सोनभद्र पुलिस प्रदेश में अव्वल रहकर कुल 115 अंक में से 115 अंक प्राप्त किया। समय-समय पर अधिकारियों द्वारा समीक्षा कर आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों के निस्तारण में आ रही कमियों को दूर किया गया तथा आईजीआरएस सेल में नियुक्त कर्मियों को उत्कृष्ट प्रदर्शन करने हेतु प्रोत्साहित किया गया।शासन के मंशानुरूप अधिक लगन व मेहनत से शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध निस्तारण किया गया तथा सोनभद्र पुलिस आगे भी प्रत्येक क्षेत्र में इसी तरह से निरंतर कार्य करती रहेगी। जनपद के 23 थानों में थाना रॉबर्ट्सगंज व थाना बभनी को छोड़कर शेष सभी थानों ने प्रदेश के थानों की रैंकिंग में प्रथम स्थान प्राप्त किए हैं।
Post Comment