रिपोर्ट विरेन्द्र तोमर बागपत


बागपत/बागपत में हाईवे पर दौड़ रहे प्रतिबंधित वाहनों पर कार्रवाई करते हुए एआरटीओ राघवेंद्र सिंह ने टीम के साथ चेकिंग अभियान चलाया और 5 स्कूली वाहन और 5 ओवरलोड वाहनों पर कार्रवाई करते हुए उन्हें सीज कर दिया ओवरलोड वाहनों पर लगातार परिवहन विभाग के अधिकारी कार्रवाई कर रहे हैं वहीं यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले पांच स्कूली वाहनों को भी सीज किया गया वहीं एआरटीओ राघवेंद्र सिंह ने वाहन चालकों से अपील करते हुए कहा कि वाहन चालक नियमों का पालन करने के साथ ही वाहन को रोड पर चलाएं और खुद और परिवार को सुरक्षित रखें वहीं उन्होंने कहा कि प्रतिबंधित वाहनों पर निरंतर कार्रवाई की जा रही है और प्रतिबंधित वाहनों को रोड पर नहीं दौड़ने दिए जाएंगे जनपद में उन्होंने ट्रैफिक पुलिस से भी प्रतिबंधित वाहनों के खिलाफ सतर्कता बरतने और उन पर कार्रवाई करने की बात कही है।