आगामी त्यौहार शिवरात्री,होली, नवरात्र, ईद पर्व के दृष्टिगत निकलने वाली शोभा यात्राओं पर विशेष ध्यान दिया जाये
सभी जनपद प्रभारी धर्म गुरूओं के साथ बैठक कर त्यौहारो को सकुशल सम्पन्न कराये। डीआईजी मेरठ रेंज

रिपोर्ट विरेन्द्र तोमर।
बागपत/ पुलिस उपमहानिरीक्षक मेरठ रेंज कलानिधि नैथानी ने रेंज के जनपद मेरठ, बुलन्दशहर, बागपत व हापुड के जनपद प्रभारियों के साथ शिविर कार्यालय में मासिक अपराध समीक्षा बैठक की। शासन की मंशा के अनुरूप जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत प्रभावी कार्यवाही के लिए तथा महिलाओं/बच्चों व गम्भीर अपराधों, सम्पत्ति सम्बन्धी अपराधों आदि की समीक्षा कर अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण प्रभावी कार्ययोजना बनाकर कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखने एवं शिकायतों में सम्बन्धित विभाग से समन्वय स्थापित कर उनका निस्तारण करने एवं आगामी त्यौहारो को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए निर्देश दिए। चिन्हित अपराधों में दोषियों को न्यायालय से सजा दिलाए जाने के लिए चलाए जा रहे अभियान “आपरेशन कन्विक्शन” के तहत अभियोजन विभाग व मानिटरिंग सेल द्वारा समन्वय स्थापित कर प्रभावी पैरवी कराएं जिससे अपराधियों को अविलंब व अधिकतम सजा दिलाई जा सके
ऑपरेशन शस्त्र के अन्तर्गत शस्त्र दुकानो का शत प्रतिशत सत्यापन करा लिया जाए एवं शासनादेश का कडाई से अनुपालन कराया जाय।अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान ऑपरेशन पहचान को लगातार जारी रखने तथा “ऑपरेशन पहचान” के तहत प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए।
ऑपरेशन विवेचना के अंतर्गत विवेचनाओं में गुणवत्तापूर्ण साक्ष्य संकलन करते हुए नए आपराधिक कानून के अन्तर्गत नियमानुसार साक्ष्यों को सम्मिलित करते हुए समय से निस्तारण कराये। 1 माह तक विवेचना लम्बित रहने पर क्षेत्राधिकारी तथा 2 माह लम्बित रहने पर अपर पुलिस अधीक्षक और 3 माह पर पुलिस अधीक्षक द्वारा स्वतः संज्ञान लिया जाये। रेंज के जनपदों में पड़ने वाले राजमार्गों पर गौ-वंश/मवेशियों के आ जाने के कारण गंभीर दुर्घटनाएं प्रकाश में आयी है जिसके सम्बन्ध में गौवंशों को गौशालाओं में भेजने के सम्बन्धित विभाग से समन्वय स्थापित कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गए है। इसके अतिरिक्त गौवध/ पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के अन्तर्गत संलिप्त सभी अपराधियों के विरूद्व निरोधात्मक कार्यवाही यथा एनएसए/गैंगस्टर किये जाने के कडे निर्देश दिये गये अवैध खनन, अवैध शराब व भूमाफियाओं को गैंगस्टर एक्ट के अपराधियों को अभियान चलाकर चिह्नित कर उनके विरुद्ध कार्यवाही के लिए निर्देशित किया,
जुआ, सट्टा व मादक पदार्थ की बिक्री पर पूर्ण रुप से रोक लगाने के लिए निर्देशित किया।
वाहन चोरी की घटनाओं की समीक्षा कर जनपद प्रभारियों को चेकिंग कर चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने तथा चोरी की घटनाओं के खुलासे के लिए टीमों का गठन कर मुखबिर तंत्र को सक्रीय करने के निर्देश दिये। बैठक के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मेरठ, विपिन टाडा, पुलिस अधीक्षक बागपत, अर्पित विजय वर्गी, पुलिस अधीक्षक हापुड,कुंवर ज्ञानन्जय सिंह पुलिस अधीक्षक ग्रामीण बुलन्दशहर रोहित मिश्रा जनपद प्रभारी मंयक गोयल आदि मौजूद रहे।
Post Comment