रिपोर्ट विरेन्द्र तोमर बागपत

बागपत /बागपत मे रंजन कुमार, प्रमुख सचिव, आयुष तथा खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, उ०प्र० शासन लखनऊ/जनपद नोडल अधिकारी की अध्यक्षता में सी०एम० डैशबोर्ड पर उपलब्ध फ्लैगशिप कार्यक्रम में जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ कानून व्यवस्था ,विकास व राजस्व कार्यों के संबंध में कलक्ट्रेट सभागार, बागपत में समीक्षा बैठक कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए नोडल अधिकारी ने सबसे पहले कलेक्ट्रेट शहीद स्मारक स्थल पर एक पेड़ मां के नाम वृक्षारोपण अभियान के अंतर्गत आम का पौधा लगाकर अधिक से अधिक पौधा लगाए जाने के लिए जनपद वासियों को प्रेरित किया उन्होंने कहा कि पेड़ों से ही जीवन है केवल हम पेड़ नहीं जीवन लगा रहे हैं जिसमें हमारी सांसे हैं जीवन में पौधे लगाना और उन्हें संरक्षित करना दोनों ही पुण्य के कार्य हैं उन्होंने इसी क्रम में कलेक्टर सभागार में वृक्षारोपण संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक निर्देश दिए उन्होंने कहा कि इस अभियान से बागपत किसान प्रधान जनपद है किसानों को अभियान से जोड़ा जाए जनपद में 102281 किसान हैं उनके इच्छा अनुसार एक पौधा दिया जाए जिससे कि वह अपने घर के आंगन में अपने खेत की मेड़ पर पौधा लगा सके और उन्हें संरक्षित कर सके उन्होंने इस अभियान से स्वयं सहायता समूह को भी जोड़ने के लिए निर्देशित किया उन्होंने कहा सरकार द्वारा एक पेड़ मां के नाम थीम पर आधारित वृक्षारोपण ब्रह्दस्तर पर जनपद में होना चाहिए उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों से पौधों की प्रजाति के अनुसार विभाग वार डाटा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए उन्होंने फलदार,छायादार औषधीय एवं इमरती पौधों को प्राथमिकता दिए जाने के निर्देश दिए जनपद में 69384 औषधीय पौधे लगाए जाने के कार्य योजना बनाई गई है उन्होंने कहा इस वृक्षारोपण अभियान की प्रति माह की प्रत्येक समीक्षा बैठक में जानकारी ली जाएगी कितने पौधे जीवित हैं कितने रिवर्स हुए हैं । जनपद में 134500 हेक्टर भूमि है जिस में शुद्ध बोया हुआ क्षेत्रफल 107058 हेक्टेयर है जमीन कैसी है इसकी जानकारी उपलब्ध कराए जाने के लिए कृषि उपनिदेशक को निर्देशित किया गया और यह भी कैसी भूमि है इसमें किस तरह की फसल हो सकती है।
जिसमें नोडल अधिकारी ने मा०नोडल मंत्री जी द्वारा जनपद भ्रमण के दौरान निरीक्षण आख्या पर अनुपालन की संबंधित विभागों की समीक्षा की और निर्देशित क्या की जो बिंदु आए हैं इनका तत्काल निस्तारण कर दिया जाए उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि जो समस्याओं का समाधान जनपदस्तर पर नहीं हो रहा कही समस्या है उन्हें शासन स्तर से निस्तारित कराया जाएगा। उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि जिन विभागों में पद रिक्त हैं उनकी सूची उपलब्ध कराई जाए जिससे कि संबंधित विभागों का अध्यांचन चला जाए और पद को भरा जा सके।
नोडल अधिकारी ने आयुष, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के कार्यों की समीक्षा उन्होंने कहा कि औषधि के प्रति लोगों को जागरूक किया जाए आयुष विभाग के अंतर्गत जनपद में कितने लाइसेंस धारी हैं सही दवाई दी जा रही है नहीं इसके संबंध में भी विशेष निगरानी रखी जाए उन्होंने खाद्य सुरक्षा विभाग को निर्देशित किया कि जनपद में नकली खाद्य सामग्री ना आए इसकी तैयारी कर कार्य योजना बनाई जाए नोडल अधिकारी ने संबंधी विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं नीतियों का लाभ आम व्यक्ति तक पहुंचना चाहिए कोई भी योजना हो उसका सफल क्रियान्वयन तभी माना जाएगा जब पात्र व्यक्ति को उसका लाभ प्राप्त हो जाए संबंधित विभाग के अधिकारी फील्ड में निकले जानकारी जुटाएं
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक सूरज कुमार राय ,मुख्य विकास अधिकारी नीरज कुमार श्रीवास्तव व अपर जिलाधिकारी वित्त /राजस्व पंकज वर्मा,समस्त जनपद स्तरीय अधिकारी, समस्त कार्यदायी संस्थाओं के अधिशासी अभियन्ता /परियोजना प्रबन्धक, समस्त उप जिलाधिकारी, समस्त खण्ड विकास अधिकारी एवं के के भड़ाना सहित समस्त अधिशासी अधिकारी उपस्थित रहे।

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *