बंदरों के आतंक से परेशान क्षेत्रवासियों में बना हुआ है डर का माहौल
ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरोचीफ ताहिर कुरैशी मथुरा

मथुरा/ डीग गेट आजाद मार्किट के बराबर गली बद्री नगर में बंदरों के आतंक से लोग बहुत परेशान है। स्थानीय निवासी आदिल कुरैशी का कहना है। कल दिनांक 26/02/2025 को मेरी 3 साल की बेटी कमरे के बाहर गैल में खेल रही थी तभी बंदर ने मेरी बेटी पर हमला कर दिया बच्ची की चीख सुनकर हमने बच्ची को बचाया और पास के डाक्टर के यहां ले गए।अब बच्ची को डाक्टर द्वारा एंटी-रेबीज इंजेक्शन दिए जा रहे है।स्थानीय निवासी गुड्डी ने बताया अभी हाल ही में 2 दिन पहले ही में छत से कुछ सामान लेने गई थी तभी बंदरों ने मेरे ऊपर हमला कर दिया और जब में भागने लगी तो ठोकर लगने से छत पर गिर पड़ी जिससे मेरे कई गंभीर चोटे आई बंदर घरों के अंदर आकर कपड़े,चप्पल ले जाते है और कई चीजों का नुकसान भी कर चुके है और जाहिद अली , शहजाद भाई, बल्लू का कहना है बंदरों के आतंक से हम लोग बहुत डरे सहमे है हम अपने बच्चों को लेके बहुत चिंतित है । 72 घंटों के भीतर बंदरों द्वारा क्षेत्र में कई घटनाओं को अंजाम दे दिया गया है । हमारी स्थानीय नगर निगम और प्रशासन से निवेदन है कि इस मामले को गंभीरता से ले और क्षेत्र में बंदरों के नियंत्रण के लिए टीम भेजने का निर्णय ले बंदरों को पकड़ने और उन्हें उचित स्थान पर भेजने की कार्यवाही जल्द ही करे। जिससे हमें बंदरों के हो रहे आए दिन के हमलों से निजात मिल सके
Post Comment