अज्ञात चोरों ने मकान में चोरी का किया ताला तोड़ कर प्रयास*
ईस्ट इंडिया टाइम्स एस पी कुशवाहा

देवरिया/मईल थाना क्षेत्र के ग्राम कहांव के सामने महिला मोड़ पर बना इजराफिल अंसारी के मकान में रात को लगभग 1:00 बजे तीन अज्ञात चोरों ने घर का ताला तोड़ कर घर में चोरी का प्रयास कर रहे थे सीसीटीवी कैमरे की नजर से नहीं बच पाए। मिली जानकारी के अनुसार मका मालिक इजराफिल अंसारी मुंबई में अपना व्यवसाय करता है और गहिला मोड़ पर बनी मकान में सीसीटीवी कैमरे लगा कर मकान की देख भाल करता रहता है रात को वह अपने मोबाइल में अपने मकान को देख रहा था तब तक देखा कि तीन आदमी मुख्य दरवाजे पर पहुंचे और ताला तोड़ने लगे सीसीटीवी कैमरे से देखते हुए ग्राम प्रधान कहांव अजय कुशवाहा के पास मोबाइल से कहा की मेरे घर में अज्ञात लोग ताला तोड़कर चोरी करने का प्रयास कर रहे हैं जिसकी सूचना तत्काल अपने छोटे भाई स्माइल अंसारी को दिए सूचना पर ग्राम प्रधान चौकी प्रभारी सुमित कांत को और कांस्टेबल राघवेंद्र शास्त्री को अवगत कराया ग्राम प्रधान मौके पर पहुंचे तो देखा कि ताला टूट गया है इस दौरान मोबाइल से गांव के कुछ लोगों को चलते-चलते रास्ते में घटना के बारे में अवगत कराया यह सभी लोग मौके पर पहुंचे देखें की मकान के अंदर कुछ तोड़ने जैसी आवाज आ रही है तब तक चकरा चौकी के साथ कांस्टेबल और चौकी प्रभारी मौके पर पहुंच गए गांव में भीड़ जमा हो गई उसके बाद मुख्य दरवाजे को घेर लिए तो उसमें से एक चोर ने तीन मंजिली मकान से किसी रस्सी के सहारे मकान के दक्षिणी पश्चिमी कोने पर उतारना चाहा तब तक वह गिर गया जिससे उसको चोटे आई आवाज आने की जानकारी होने पर मुख्य दरवाजे के तरफ से लोग जिधर से आवाज आई उधर प्रशासन की घेराबंदी के बाद भी गांव के लोगों ने प्रशासन की मदद से उसको पकड़ लिया उसके बाद गांव के एक आदमी ने इंस्पेक्टर अमित कुमार राय को घटना से अवगत कराया और गांव के ही व्यक्ति ने पुलिस क्षेत्र अधिकारी अंशुमन श्रीवास्तव को उस घटना से अवगत कराया की एक चोर को गांव वालों ने पकड़ लिया है पकड़े गए चोर ने अपना नाम जय किसुन उर्फ़ गोलू यादव पुत्र दिनेश ग्राम झगहा थाना झगहा, गोरखपुर बताया हम तीन लोग है जिसमे अवधेश निषाद पुत्र रामसरन झगहा गोरखपुर व सन्नी मिश्रा पुत्र ओमप्रकाश झगहा गोरखपुर है।हमारे पास तमंचा है मैंने गोलियां लोड करके लोगों से मुकाबला करने के लिए रखा था तथा. जो मेरे साथी मकान के अंदर हैं उन दोनों के पास जानलेवा हथियार रिवाल्वर है।स्थानीय चौकी प्रभारी को जानकारी होने के बाद उन चोरो तक पहुंचने में कई घंटे लग गए लाइव चोरों को पुलिस नहीं पकड़ पायी थी गांव के युवक की सूचना पर लगभग 3 बजे थाना प्रभारी इंस्पेक्टर अमित राय पहुंच गए अपने हमराहियों तथा दलबल के साथ मकान की घेराबंदी कर मकान की ऊपरी छत पर पहुंच गए जहां पर दोनों चोरों को गिरफ्तार कर लिया गिरफ्तारी के दौरान चोरों ने कोई शस्त्र न होने का आश्वासन दिया पुलिस ने चोरों को गिरफ्तार कर लिया पुलिस चोरी करने मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली
Post Comment