मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन……
ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट सौरभ अग्रवाल

फिरोजाबाद । यूपी जर्नलिस्ट एसोसिएशन उपजा की जिला इकाई के बैनर तले पत्रकारों ने सीतापुर की तहसील महोली के दैनिक जागरण अखबार के पत्रकार राघवेंद्र की हत्या के विरोध में, पत्रकार राघवेंद्र के हत्यारों की तत्काल गिरफ्तारी किए जाने के साथ साथ उन्हें, कड़ी से कड़ी सजा दिलाने, मृतक पत्रकार के परिवार को एक करोड़ रुपए का मुआवजा, परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दिए जाने, पत्रकार सुरक्षा कानून बनाए जाने, ऐसी घटना की पुनरावृत्ति ना हो इसके लिए पत्रकारों की सुरक्षा सुनिश्चित कराने आदि मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम संबोधित एक ज्ञापन जिला मुख्यालय पहुंचकर अपर जिलाधिकारी विशू राजा को सौपा।
नेतृत्वकर्ता यूपी जर्नलिस्ट्स एसोसियेशन (उपजा) के जिला अध्यक्ष सौरभ उपाध्याय ने बताया कि, सभी पत्रकार एकजुट हैं और पत्रकार सुरक्षा सर्वोपरि है। मांग पूरी न होने की स्थिति में जोरदार आंदोलन किया जाएगा। फिरोजाबाद के सैकड़ों पत्रकार पीड़ित परिवार के साथ खड़े हैं।
इस अवसर पर मुख्य रूप से पंकज दुबे एडवोकेट, जेपी गौतम, अरशद अली, सौरभ अग्रवाल, साइमा खान, अमित पाराशर, गौरव राठौर, आजाद सिंह, पंकज सिंह, रामवीर, कोमल सिंह, हरेंद्र, ऋतिक उपाध्याय व अन्य पत्रकार साथी मौजूद रहे।
Post Comment