ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट सौरभ अग्रवाल।

फिरोजाबाद, 14 मार्च। होली के मौके पर शुक्रवार को शहर में निकाले गए श्री कृष्ण बलदाऊ जी का प्राचीन डोला (झांकी) का मोहल्ला इमामबाड़ा स्थित शाही बड़ा इमामबाड़ा पर शहर काजी सैय्यद शाहनियाज़ अली के साथ तमाम रोजेदारों ने भव्य स्वागत किया। इस दौरान हिंदू मुस्लिम एकता का अनूठा दृश्य उस वक्त देखने को मिला जब श्री कृष्ण बलदाऊ जी का प्राचीन डोला (झांकी) मोहल्ला इमामबाड़ा के प्राचीन शाही बड़ा इमामबाड़ा पर पहुंचने पर शहर काजी दफ्तर के बाहर मोहल्ला वासियों के साथ स्वागत को खड़े हुए शहर काजी ने शेर पढ़ा
” अजब आई बाहर- ए-रंग-ए-समां आज होली में,
गले मिलते हैं सब हिन्दू मुसलमां आज होली में…”
जिसके बाद शहर क़ाज़ी ने सभी से गले मिलकर होली की मुबारकबाद पेश की। शहर काजी ने बताया की श्री कृष्ण बलदाऊ जी का प्राचीन डोला (झांकी) सनातन धर्म रामलीला कमेटी के द्वारा मोहल्ला दुली स्थित राधा मोहन जी के मंदिर से कई सालों से परंपरागत रूप से निकाला जाता रहा है, जो मुस्लिम इलाको से होता हुए नगर निगम वाटर बॉक्स पर पहुंच कर कंश का वध होता है। और वहां मामा कंश को मारकर डोला फिर वापस राधा मोहन मंदिर पर आकर कृष्ण बलराम स्वरुप की आरती उतार कर समापन होता है मोहल्ला इमामबाड़ा पर पहुंचने पर प्राचीन समय से शहर काजी परिवार द्वारा उक्त डोले का भव्य स्वागत किया जाता है। जोकि सन 1885 से तत्कालीन शहर काजी हकीम हाजी क़ाज़ी सैय्यद अमजद अली वारसी के समय से आज तक जारी है। जिसका उद्देश्य आपसी भाई चारा व सौहार्द अमनो अमान कायम रखना है।

श्री कृष्ण बलदाऊ जी का प्राचीन डोला (झांकी) मोहल्ला इमामबाड़ा पर पुहचने पर शहर काजी सैय्यद शाहनियाज़ अली ने के साथ ही तमाम रोजेदारों ने सभी पदाधिकारियों व प्रशासनिक अधिकारियों का स्वागत किया, जिसमे पुलिस अधीक्षक नगर रवि शंकर प्रसाद, सी ओ सिटी अरुण कुमार चौरसिया, थाना अध्यक्ष दक्षिण योगेंद्र पाल सिंह, थाना अध्यक्ष रसूलपुर अजय राना,श्याम सिंह यादव, भाजपा के वरिष्ठ नेता व लोकसभा प्रभारी डॉ अमित गुप्ता, पंडित मुन्ना लाल शास्त्री प्रमुख हैं। प्राचीन डोला (झांकी) के साथ चल रहे सभी लोगों को मुहर्रम इंतजामिया कमेटी के पदाधिकारियों ने सभी का स्वागत किया ।इस दौरान शहर काजी के साथ मुहर्रम इंतजामिया कमेटी के अध्यक्ष मुहम्मद उमर फारूक, उत्तर प्रदेश एकता अमन कमेटी के अध्यक्ष दिलशाद अली राजू, इमामबाड़ा मस्जिद कमेटी के मेहरोज अख्तर, बड़ा इमामबाड़ा कमेटी के अध्यक्ष मुसर्रत अली, जावेद अली, साजिद जफर, असद अली वारसी, मुहर्रम इंतजामिया कमेटी के आदि लोग मोजूद थे।

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *