×

बाजपुर पुलिस ने वारंटीयो को गिरफ्तार कर न्यायालय मे पेश किया

ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरो चीफ: आमिर हुसैन

उत्तराखंड
बाजपुर/ उधमसिंह नगर: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा वारण्टियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत क्षेत्राधिकारी बाजपुर के निकट पर्यवेक्षण व प्रभारी निरीक्षक बाजपुर के निर्देशन पर बाजपुर पुलिस द्वारा दो नफर वारण्टी इरफान पुत्र नियाद निवासी चनकपुर उम्र- 28 वर्ष सम्बन्धित फौ0वाद संख्या- 870/2019 धारा 26 f.act व शाहरूख पुत्र इसरार निवासी चनकपुर थाना बाजपुर जिला उधमसिहनगर उम्र- 23 वर्ष सम्बन्धित फौज0वाद संख्या- 870/2029 धारा 26 f.act को उनके मसको से उपनिरीक्षक अशोक कांडपाल हेड कांस्टेबल भूपाल राम कांस्टेबल सुनील तमता ने गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया हैं।

Previous post

*एसपी ने जारी किया फरमान सभी थाना प्रभारी गांव गांव में जन चौपाल लगाएं *

Next post

राज्य महिला आयोग की सदस्य ने मेडिकल कॉलेज तिर्वा का किया औचक निरीक्षण मरीजों को बेहतर इलाज करने का दिया निर्देश

Post Comment

You May Have Missed