×

सी०एल० जैन महाविद्यालय में खेलकूद प्रतियोगिताओं के विजेताओं को सर्टिफिकेट व मेडल से किया सम्मानित

ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट सौरभ अग्रवाल।

फिरोजाबाद । नगर के प्रतिष्ठित सी०एल० जैन महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर वैभव जैन की अध्यक्षता में छात्र-छात्राओं के शारीरिक, मानसिक और सामाजिक कौशल को विकसित करने के उद्देश्य से आयोजित चार दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता एवं वार्षिक दिवस समारोह के अंतिम दिन छात्र छात्राओं ने अपनी प्रतिभाओं को प्रदर्शित करते हुए एक से बढ़कर एक शानदार रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दीं। जिसमें, कल्पना राधा मधु ने सरस्वती वंदना व स्वागत गान, दिशा तिवारी ने गणेश वंदना, दुष्यंत दक्ष ने बांसुरी वादन, खुशी ने स्वरचित कविता, अंजलि ने ढोल बाजे, कृतिका आर्या ने भूमरो भूमरो, जाह्नवी शर्मा, हिमांशी शर्मा व खुशी ने ओ देश मेरे, लक्ष्मी ने सुनो गौर से दुनिया वालों, अंजलि ने रंगीलो मारो ढोलना, स्वेता सक्सेना ने तेरी मिट्टी में मिल जावा, अंशिका ने घूमर घूमर और गुंजन कशिश ने राजस्थानी नृत्य प्रस्तुत किया प्रस्तुत किया और अतिथियों ने बैडमिंटन, वॉलीबॉल, रस्साकसी, शतरंज, कैरम बोर्ड, दौड़, लॉन्ग जंप आदि खेलकूद प्रतियोगिताओं के विजेताओं को सर्टिफिकेट व मेडल प्रदान किए। तथा, सांस्कृतिक कार्यक्रम सचिव डॉ हेमलता यादव, डॉ अरुण यादव एवं दीपक कुमार को भी खेलकूद प्रभारी के रूप में शील्ड प्रदान करके सम्मानित किया गया।

महाविद्यालय की प्रबंध समिति के अध्यक्ष सेठ महावीर जैन, अलका जैन, सचिव प्रवीन भटनागर, पूनम भटनागर, पूर्व सचिव डॉक्टर अनिल यादव, प्राचार्य प्रोफेसर डॉक्टर वैभव जैन व अन्य सम्मानित अतिथियों ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती और महाविद्यालय के संस्थापक सेठ छदामीलाल जैन एवं सह संस्थापक विमल कुमार जैन की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ और छात्र दुष्यंत दक्ष व छात्रा सुभांसी जैन ने कार्यक्रम का सफल संचालन किया।

इस अवसर पर मुख्य रूप से महाविद्यालय प्रबंध समिति के अतिरिक्त पूर्व प्राचार्य डॉक्टर के सी गुप्ता, डॉक्टर बी के जैन, डॉक्टर भगवत स्वरूप, एनसीसी सूबेदार सुनील कुमार, ललित कुमार, विश्वविद्यालय के रेंजर रोवर के जिला संगठन आयुक्त बॉबी कुमार, अतुल यादव व अन्य प्रबुद्ध जन उपस्थित रहे।

Previous post

इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के उमर्दा के गसीमपुर गांव में हुए अग्निकांड के 5 दिन बीतने के बाद भी मदद ना मिलने से परिवार मायूस

Next post

नगर निगम के तानाशाही रवैए के विरुद्ध अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल ने 25 मार्च को आसफाबाद बाजार बंद करने का किया ऐलान।

Post Comment

You May Have Missed