×

नगर निगम के तानाशाही रवैए के विरुद्ध अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल ने 25 मार्च को आसफाबाद बाजार बंद करने का किया ऐलान।

ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट सौरभ अग्रवाल

फिरोजाबाद । अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल बाजार समिति आसफाबाद की एक महत्वपूर्ण बैठक समिति के अध्यक्ष हरीश चंद्र यादव की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिसमें, जनपद के व्यापारियों ने बड़ी संख्या में भाग लिया और अपनी समस्याओं को जिलाध्यक्ष घनश्याम गुप्ता के समक्ष रखा।

नगर निगम फिरोजाबाद के अधिकारियों पर तानाशाही रवैया अपनाने और जबरन टैक्स थोपने का आरोप लगाते हुए व्यापारियों ने कहा कि, नगर निगम बोर्ड का गठन वर्ष 2017 में हुआ, लेकिन, व्यापारियों को बिना कोई नोटिस दिए व ना हीं मानक स्पस्ट बताए अधिकारी वर्ष 2014 से ही टैक्स वसूली कर मनमानी कर रहे हैं। व्यापारियों ने इसे सरासर अन्याय और शोषण करार देते हुए सर्वसम्मति से दिनांक 25 मार्च 2025, दिन मंगलवार को सुबह 10 बजे से आसफाबाद बाजार को पूर्ण रूप से बंद कर नगर निगम के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने और उनकी समस्याओं के समाधान हेतु जिलाधिकारी से मुलाकात कर उन्हें, चार सूत्रीय मांगों को लेकर एक ज्ञापन सौंपे जाने का निर्णय लिया है। जिसमें, क्रमशः 2014 से मनमाने ढंग से लगाए गए टैक्स को तुरंत वापस लिया जाए, व्यापारियों को टैक्स संबंधी स्पष्ट मानक बताए जाएं, जबरन वसूली करने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई की जाए, भविष्य में व्यापारियों से विचार-विमर्श किए बिना कोई नया टैक्स न लगाया जाए।

अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष घनश्याम गुप्ता ने समस्त व्यापारियों से अपील करते हुए कहा है कि, सभी एकजुट होकर व्यापारिक एकता का परिचय दें और इस अन्याय के खिलाफ मजबूती से खड़े हों।

बैठक में मुख्य रूप से रामलखन, प्रमोद राजपूत, सचिन कुमार, योगेश गुप्ता, प्रदीप, अनुज यादव, विष्णु कुमार, मोनू यादव, जाहिद, रवींद्र मोहन, योगेंद्र सिंह, मुन्नालाल, सोनू कुमार, मनोज गुप्ता सहित अन्य व्यापारी उपस्थित रहे।

Previous post

सी०एल० जैन महाविद्यालय में खेलकूद प्रतियोगिताओं के विजेताओं को सर्टिफिकेट व मेडल से किया सम्मानित

Next post

संदिग्ध हालात में बाग में कक्षा छह के छात्र का घुटने के बल बैठा हुआ शव रस्सी से लटका हुआ मिला

Post Comment

You May Have Missed