ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान

कायमगंज/फर्रुखाबाद
भारतीय किसान यूनियन स्वराज के पदाधिकारियों ने सोमवार को तहसील पहुंचकर निजी भूमि पर जबरन चकरोड निर्माण का विरोध जताया। उन्होंने नगर पंचायत नवाबगंज द्वारा किए जा रहे कार्य को अवैध बताते हुए इसे रुकवाने की मांग की।
किसान नेताओं ने कहा कि नवाबगंज के सुनार निवासी नाहर सिंह राठौर और विजय की वार्ड नंबर 12 में स्थित निजी भूमिधर जमीन है। इसके बावजूद नगर पंचायत प्रशासन जबरदस्ती वहां चकरोड का निर्माण करवा रहा है। लेखपाल की पैमाइश में भी चकरोड नक्शे में न होने की पुष्टि हुई, फिर भी नगर पंचायत प्रशासन अपने स्तर से निर्माण कार्य करवा रहा है। किसान नेताओं ने कहा कि संबंधित गाटा संख्या को लेकर उपजिलाधिकारी न्यायालय में वाद लंबित है। उनका कहना है ऐसे में बिना न्यायालय के आदेश के भूमि पर कोई निर्माण कराया जाना गलत है। किसानों ने चेतावनी दी कि अगर जल्द ही इस मामले की निष्पक्ष जांच कर जबरन निर्माण कार्य रोका नहीं गया तो भाकियू स्वराज कलेक्ट्रेट में अनिश्चितकालीन धरने पर बैठने को मजबूर होगा। इस दौरान किसान नेताओं ने एसडीएम रविंद्र सिंह को ज्ञापन सौंपा और तत्काल कार्रवाई की मांग की।

