ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान

कायमगंज/फर्रुखाबाद
व्यापारी से 50 हजार रुपये महीने की रंगदारी मांगने और जान से मारने की धमकी देने पर पुलिस आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
थाना शमसाबाद चिलसरा निवासी आशीष प्रताप सिंह उर्फ सचिन सिंह ने दर्ज कराए केस में बताया कि 13 मार्च की शाम करीब 7 बजे वह कायमगंज से अपने घर जा रहे था। जैसे ही वह मंडी समिति के पास पहुंचा, तभी गढ़ी इज्जत खा निवासी जुबैर, पवन मिश्रा निवासी ललई और उनके दो अज्ञात साथियों ने उन्हें रोक लिया। आरोप है कि आरोपितों ने तमंचा दिखाकर धमकाया और कहा कि अगर कायमगंज में व्यापार करना है तो हर महीने 50 हजार रुपये देने होंगे, नहीं तो जान से मार दिया जाएगा। डर के कारण पीड़ित ने अपनी जेब में रखे 5000 रुपये पवन को दे दिए। उसका कहना कि आरोपित आपराधिक प्रवृत्ति के हैं और इनके खिलाफ गैंगस्टर, लूट, रंगदारी, हत्या के प्रयास सहित कई संगीन मामले दर्ज हैं। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

