रिपोर्ट मुजीब खान

शाहजहांपुर / उत्तर प्रदेश सरकार में वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना ने अपने जनपदीय प्रवास के दौरान प्रातः काल उठकर नगर सुभाष नगर चौराहे एवं पुत्तूलाल चौराहे पर नगर निगम द्वारा आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम में शिरकत की इस दौरान वित्त मंत्री द्वारा आम जमीन नीम सहित अन्य पौधों को अपने हाथों से रोपित किया ।
नगर निगम, शाहजहांपुर द्वारा महानगर क्षेत्र को शुद्ध ऑक्सीजन व स्वच्छ वातावरण उपलब्ध कराने के दृष्टिगत आज नगर आयुक्त, नगर निगम, शाहजहांपुर के निर्देशन में महानगर क्षेत्र के सुभाष चौराहे से पुत्तुलाल चौराहे तक सड़क के दोनों किनारे-किनारे पौध कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आयोजित कार्यक्रम में वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना द्वारा आम का पौधा रोपित कर वृक्षारोपण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस मौके पर कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य विकास अधिकारी अपराजिता सिंह सिन सिनवार, नगर आयुक्त डॉ0 बिपिन कुमार मिश्र, कार्यकारिणी समिति के उपसभापति वेद प्रकाश मौर्या, राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के पूर्व अध्यक्ष सुरेंद्रनाथ वाल्मीकि, अपर नगर आयुक्त एस0के0 सिंह, सहायक नगर आयुक्त तरुण प्रताप सिंह, महाप्रबंधक जल/उद्यान प्रभारी विजय नारायण मौर्य, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ0 मनोज कुमार मिश्रा व अन्य जन-प्रतिनिधियों द्वारा आम, इमली, जामुन, अमलताश के पौधों को रोपित किया गया। इस अवसर पर मंत्री सुरेश कुमार खन्ना जी द्वारा पर्यावरण को सरंक्षित करने के उद्देश्य से पौधों को रोपित करने व उनकी देखभाल की जिम्मेदारी लेने हेतु आमजन से अपील की गई। साथ ही निर्देशित किया गया कि जो पौधे लगाए जाएं, उनकी देखरेख विशेष रूप से की जाए, जिससे पौधे जीवित अवस्था में रह सके। पौधारोपण कार्यक्रम में अन्य कर्मचारीगण व जन-प्रतिनिधि उपस्थित रहे।