रिपोर्ट मुजीब खान

शाहजहांपुर / जनपद के थाना रोजा क्षेत्र में हैंडलूम कारोबारी द्वारा अपने मासूम पुत्र को जहर देकर मारने के बाद फांसी लगा लेने के मामले तीन सूदखोरों पर मुकदमा दर्ज हुआ था जिसमें एक सूदखोर की गिरफ्तारी हो गई लेकिन परिजनों का आरोप है कि मुकदमा दर्ज तो किया गया लेकिन गंभीर अपराध की धाराओं को कम से कम करने का प्रयास किया गया जिससे आरोपियों को बचने का ज्यादा अवसर दिया जा रहा है जिसको लेकर आज पीड़ित परिवार द्वारा सपा नेता लखन प्रताप सिंह एवं अन्य कालोनी वासियों के साथ कालोनी द्वार पर आरोपियों के घरों पर बुलडोजर की कार्यवाही करने को लेकर धरना शुरू किया गया धरने में सपा जिला अध्यक्ष तनवीर खान पूर्व विधायक रोशन लाल सैय्यद रिजवान अली विजय सिंह सहित अन्य लोग भी धरने में शामिल हुए और सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए बुलडोजर कार्यवाही की मांग करते हुए मासूम बच्चे फतेह को न्याय दो के नारे लगाए।
प्रदर्शन के दौरान सपा जिला अध्यक्ष तनवीर खान ने कहा कि बेहद अफसोस की बात है कि अपराध जीरो टोलरेंस की बात करने वालो की सरकार में लगातार अपराध बढ़ता जा रहा है सूदखोर भोले भाले लोगों को पैसा देकर चार चार गुनी रकम वसूल रहे है लेकिन प्रशासन कुछ नहीं कर रहा सत्ता पक्ष के दबाव में मामले दबाए जा रहे है जिसकी जीती जागती मिसाल दुर्गा इंक्लेव में व्यापारी द्वारा अपने मासूम बच्चे को जहर देकर मार डालने के बाद दोनों पति पत्नी फांसी पर झूल गए इससे बड़ी दर्दनाक घटना क्या होगी शहर में इससे पूर्व भी सूदखोरों के आतंक से परेशान कोतवाली क्षेत्र के अखिलेश गुप्ता द्वारा अपने पूरे परिवार को खत्म किया जा चुका है और अभी कल ही एक अन्य परिवार ने भी शहर के अंदर ही सूदखोरों के आतंक से तंग आकर सुसाइड का प्रयास किया लेकिन प्रशासन सत्ता पक्ष की कठपुतली बनकर हाथ पे हाथ धरे बैठा है अपराधियों के साथ सत्ता पक्ष के दबाव में दोस्ताना निभाया जा रहा है जो सपा कभी नहीं होने देगी सूदखोरों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करते हुए इनके घरों पर बुलडोजर की कार्यवाही की जाए ।
पूर्व विधायक रोशन लाल वर्मा ने कहा कि सरकार का बुलडोजर सिर्फ गरीबों किसानो पिछड़ों और अल्पसंख्यकों पर ही गरजता है अपराधी यदि रसूख वाला सत्ता पक्ष से जुड़ा हो वहां पर बुलडोजर को जंग लग जाता है इससे बड़ा और दुर्भाग्यपूर्ण कार्य क्या होगा कि एक नौजवान अपनी पत्नी के साथ इन सूदखोरों के आतंक से त्रस्त होकर फांसी पर झूल गया और सबसे बड़ा दुर्भाग्य मरने से पहले पीड़ित दम्पत्ति ने अपने उस मासूम जिसने अभी दुनिया देखी भी नहीं उसको अपने हाथों से जहर दे दिया और अपने सामने तपड़ कर मरते हुए देखा उन्होंने कहा कि सरकार के नुमाइंदों में यदि तनिक भी मानवता है तो दोषियों को ऐसी सजा दिलवाए जिससे आने वाले समय मे कोई इस काम को करने के विषय में सोचे भी नहीं।
प्रदर्शन का नेतृत्व करने वाले सपा नेता लखन प्रताप सिंह ने कहा कि शाहजहांपुर जनपद ही नहीं अपितु पूरे देश में इस आत्महत्या कांड की गूंज है लेकिन अफसोस की बात शाहजहांपुर जिसमें तीन मंत्री और चार विधायक सहित अन्य वरिष्ठ नेतागण मौजूद हो घटना के चार दिन बीत जाने के बाद भी पीड़ित परिवार का दुख साझा करने की बात भी नहीं सोचते इससे साफ ज्ञात होता है कि जिन लोगों द्वारा एक दम्पत्ति को आत्महत्या करने को विवश किया गया उनसे खास रिश्ता है उन्होंने कहा गरीबों और मजलूमों पर गरजने वाला सरकार का बुलडोजर अब शांत क्यों यदि पिछले कांड से ही इन सूदखोरों पर सख्ती हो जाती दोषियों को कड़ी सजा के साथ उनके घरों पर बुलडोजर की कार्यवाही हो जाती तो आज इस घटना की पुनरावृत्ति नहीं होती उनकी सरकार से मांग है कि सभी को गिरफ्तार करके मामला फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाकर फांसी की सजा दी जाए और सभी आरोपियों के घरों पर बुलडोजर की कार्यवाही की जाए उन्होंने कहा कि वह पीड़ित परिवार के साथ खड़े है।