ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट मुजीब खान

शाहजहांपुर : जनपद में समाज सेवा के क्षेत्र में कार्य करके अपनी अलग पहचान बना चुकी संस्था सहयोग द्वारा विगत वर्ष की भाती इस वर्ष भी शासन द्वारा चलाए जा रहे वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम में हिस्सेदारी करते हुए लगातार वृक्षारोपण किया जा रहा है इसी क्रम में आज संस्था की टीम द्वारा जनपद के ग्राम शाहबाजनगर रेलवे फाटक के समीप स्थित रोमी आनंद के फार्म हाउस में वृहद वृक्षारोपण किया गया।
शाहबाजनगर के पास मौजूद ग्राम राई खुर्द स्थित रोमी आनंद के फार्म हाउस पर पहुंचकर संस्था की टीम ने रेलवे पटरी के किनारे किनारे 300 पौधे रोपित किये । फार्म हाउस पर पहुंचे सभी पदाधिकारियो का प्रीति आनंद ने स्वागत किया , और कहा कि इस समय जनपद में सबसे ज्यादा काम करने वाली संस्था सहयोग संस्था है । संस्था की अध्यक्ष रजनी गुप्ता एवं महासचिव विकास सक्सेना ने बताया कि हमारी संस्था ने इस सत्र में 6000 पौधे लगाने का संकल्प लिया हुआ था , जो कि अब पूरा होने वाला ही है । और पौधारोपण के साथ-साथ हमारी संस्था जनहित के सभी कार्यों को कर रही है और हमारी पूरी कोशिश है की ज्यादा से ज्यादा लोग हमारी संस्था से जुड़े जिससे कि हम पूरे जनपद वासियों की सेवा कर पाए । कार्यक्रम में संस्था के संरक्षक अनिल गुप्ता प्रधान एवं शाहनवाज खा एडवोकेट, महेंद्र दुबे , सरदार हरजीत सिंह, अमर दीप सिंह,लुबना जिया, शिवम वर्मा, संगीता गुप्ता ,प्रीती आनंद, राहुल आनंद,ममता यादव , राशू, मानस, अभिषेक गुप्ता ,अतुल गुप्ता , सुधीर , शबाब आदि सभी शामिल हुए ।।