ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट मुजीब खान/

शाहजहांपुर / कल शाम ईशा की नमाज के बाद,स्टेशन रोड स्थित नूरी मस्जिद में जुलूसे मीलाद की तैयारी के संबंध में एक मीटिंग का आयोजन किया गया।
जिसमें शहर के कोने-कोने से आए जिम्मेदारान के साथ विचार विमर्श किया गया। हाफिज मोहम्मद अनीस अत्तारी ने कहा इस बार 1500 वां यौमे मिलाद है लिहाजा इसे बहुत ही हर्षोल्लास व अदब के साथ मनाना है। लंगर बांटने वालों से कहा कि लंगर की बेअदबी ना होने दे ।उन्होंने कहा जुलूस में बड़ी गाड़ियां ना लेकर आए। पिछली बार की तरह इस बार भी हम सबको अपनी अपनी जिम्मेदारियां निभानी है और जुलूस को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराना है। उन्होंने लोगों से दरूदे पाक की महफिले , मिलाद की महफिलें करने और घरों और मस्जिदों को सजाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा हमें अपने जुलूस को बेहतर बनाने का लगातार प्रयास करते रहना है। जिन इलाकों में अभी से लाइटिंग और सजावट हो गई है उनकी सराहना की गई। उन्होने जुलूस में समय से पहुचने की अपील की साथ ही जुलूस के समापन पर होने वाली दुआ में शामिल रहने की भी अपील की।अंत में दुआ के साथ मीटिंग का समापन हुआ।
इस मौके पर पार्षद नईम,पार्षद तालिब, पार्षद रजि, हनीफ खाँ बूडो, डॉक्टर चांद मियां, हाजी रसूल खाँ, नसीम खाँ,तारिक सिद्दीकी, इरशाद खाँ,मल्लू खाँ, रईस खाँ, रफ्फन खा, हाजी वसीम खाँ, रिजवान अत्तारी समेत बड़ी संख्या में सामाजिक लोग मौजूद रहे।

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *