ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट मुजीब खान/

शाहजहांपुर / प्रतिवर्ष नगर के नूरी मस्जिद से अंजान चौकी तक निकलने वाले ईद मिलादुन्नबी के जुलूस की तैयारियां जुलूस कमेटी द्वारा जोर शोर से की जा रही जुलूस में आने वालो को किसी प्रकार की असुविधा न हो इसके लिए नगर निगम प्रशासन भी जुलूस मार्ग को दुरुस्त करने में लगा है जिसका निरीक्षण आज नगर आयुक्त विपिन कुमार मिश्रा नगर मजिस्ट्रेट प्रवेंद्र कुमार एवं नगर निगम के अधिकारियों द्वारा कमेटी के सदर हाजी अनीस अत्तारी के साथ किया गया इस दौरान अधिकारियों द्वारा अधीनस्थ अधिकारियों एवं निगम कर्मचारियों को जुलूस से पूर्व सभी बाधाएं समाप्त किए जाने के निर्देश दिए गए ।
नगर आयुक्त ने जुलूस मार्ग के निरीक्षण के दौरान बताया कि प्रति वर्ष निकलने वाला जुलूस ईद मिलादुन्नबी रेलवे स्टेशन की नूरी मस्जिद से शुरू होकर अशफाक नगर चौकी से होता मुड़ कर जलालनगर होता हुआ पुवायां रोड से वापसी करते हुए रोडवेज के सामने से दुर्गा होटल रेलवे ब्रिज से निकल कर टाउनहॉल वाली मस्जिद के सामने से लाल इमली चौराहा से चमकनी घंटाघर होता हुआ अंजान चौकी के पीछे मैदान में जाकर समाप्त होता है जिसका रूट करीब सात किलोमीटर का है उहोंने बताया कि जुलूस निकलने वाले मार्गों की साफ सफाई व्यवस्था और गड्ढों को भरने के लिए कर्मचारी लगातार कार्य कर रहे है जो जुलूस से पूर्व दुरुस्त कर दिया जाएगा उनकी मंशा है कि जुलूस में शामिल होने वाले किसी भी व्यक्ति को कोई परेशानी न हो इसके सभी अधिकारियों और निगम कर्मियों को सख्त निर्देश जारी किए गए है ।