ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट सौरभ अग्रवाल

फिरोजाबाद । स्वर्गीय गौरव उपाध्याय की स्मृति में गौरव प्रतिभा फाउंडेशन द्वारा मॉडलिंग शो ग्लैमर ऑफ यूपी 2025 का सीजन–6 के तहत सेमी फाइनल संस्कार इंटरनेशनल स्कूल पर आयोजित किया गया। जिसमें इटावा, आगरा, फिरोजाबाद, मथुरा सहित कई जिलों के बच्चों ने प्रतिभाग किया।
फाउंडेशन सचिव सौरभ उपाध्याय, जज सावी पोनिया व डायरेक्टर संस्कार इंटरनेशनल स्कूल मनीष शर्मा ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की, शुरुआत की।
सौरभ उपाध्याय ने कहा कि, इस तरह के कार्यक्रम जनपद में होने चाहिए। जिससे कि, बच्चों के अंदर की जो प्रतिभा है वह निखर के बाहर आ सके।
फाउंडेशन अध्यक्ष आशू उपाध्याय ने बताया कि, इस सेमीफिनाले में कई जिलों के बच्चों ने प्रतिभाग किया है हमारा उद्देश्य उत्तर प्रदेश के बच्चों के अंदर जो प्रतिभा है उस प्रतिभा को निकालने के लिए एक मंच चाहिए होता है वह मंच देने का काम हमारा फाउंडेशन कर रहा है।
फाउंडेशन के वाइस प्रेसिडेंट निक्की सिंह ने कहा कि, इस शो के विजेताओं को ब्रजवुड इंडस्ट्री के माध्यम से एल्बम सॉन्ग व शॉर्ट फिल्म में काम करने का मौका मिलेगा।
कार्यक्रम का संचालन प्रोग्राम कॉर्डिनेटर मिनी राठौर ने किया व मुख्य जज के रूप में मिसेज इंडिया आईकॉनिक सावी पोनिया रही।
कार्यक्रम के दौरान विशाल सिंह, गोपाल भारद्वाज, आर्यन गुप्ता, रितिक उपाध्याय, गौरव मिश्रा, रोहन, अंकित व अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

By editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *