रिपोर्ट विरेन्द्र तोमर।

बागपत/ बडौत/ बिनौली क्षेत्र के बरनावा में स्थित लाक्षागृह पर हुऐ यज्ञ में दूर दराज से आये लोगों ने आहुतियाँ दी महानंद संस्कृत विद्यालय के प्रधानाचार्य अरविंद शास्त्री ने बताया यज् करने से वातावरण शुद्ध होता है तथा वातावरण की अशुद्धियां दूर होती है इस से मन को शांति मिलती है तथा मन पवित्र होता है यहाँ शिक्षा के साथ यज्ञ करने से मनुष्यों को आध्यात्मिक ज्ञान की प्राप्ति होती है , विधालय में शिक्षा के साथ यज से भारतवर्ष को जोड़ने की मुहिम चलाई गयी है जिसे भौतिक एवं आध्यात्मिक उन्नति कर सके , भौतिक उन्नति तो कर रहे हैं आध्यात्मिक उन्नति में हम पीछे रहे हैं इस मुहिम से भौतिक व आध्यात्मिक पक्ष मजबूत हो सके बुलंदशहर से डा, योगेन्द्र जो जर्मनी में रहते हैं वह प्राइवेट कंपनी में नौकरी करते हैं वह अपने परिवार सहित लाक्षागृह पर आये जब उन्होंने सुना कि ब्रह्म महर्षि वेदानंद जी वेदों को जर्मनी से लेकर आए थे जेवी से योगेंद्र लाक्षागृह से जुड़े हैं योगेंद्र अवकाश लेकर लास ग्रह पर आए उनके बच्चों का जन्म उत्सव भी यही मनाया गया

By editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *