ईस्ट इंडिया टाइम्स मनोज कुमार सोनी ब्यूरो रिपोर्ट

सोनभद्र,दिनांक 28/08/24 को थाना शक्तिनगर क्षेत्र से पारिवारिक विवाद,पति-पत्नी का विवाद,और सार्वजनिक रास्ते को लेकर के आपस में विवाद हो रहे कुल 9, पुरुष छः व तीन महिलाओं को विभिन्न स्थानों से संगेय अपराध रोकने के दृष्टिगत हिरासत पुलिस में लिया गया। संत निरंकारी भवन ग्राम चिल्काडांड़ के हाकिम यादव व कलावती देवी व राजू यादव,नीतू यादव को पारिवारिक विवाद होने पर गिरफ्तार किया गया इसी प्रकार ग्राम चिल्काडांड़ से ही पति पत्नी अवधेश कुमार व विजयलक्ष्मी को परस्पर समझाने बुझाने पर नहीं मानने पर शांति व्यवस्था के दृष्टिगत हिरासत में लिया गया।संजीत कुमार कुशवाहा निवासी बसस्टैंड जो अपनी पत्नी मनीता देवी को मारपीट रहा था समझाने पर नहीं मानने पर हिरासत पुलिस में लिया गया ।कोटा बस्ती में श्री राम प्यारे तिवारी पुत्र भरत तिवारी वी रविकांत पुत्र जय राम को सार्वजनिक रास्ते में निर्माण को लेकर हो रहे विवाद में पुलिस द्वारा समझाने का प्रयास किया गया नहीं मानने पर धारा 170, 126,135 BNSS में नियमानुसार हिरासत पुलिस में लेकर माननीय न्यायालय रवाना किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *