रिपोर्ट सुदेश वर्मा

बागपत/ बडौत/बिनौली ब्लॉक के बिजवाड़ा ग्राम पंचायत में मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से एक दिवसीय नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में कुल 98 मरीजों का इलाज किया गया, जिसमें कई प्रकार की बीमारियों की जांच और दवाइयां दी गईं।
यह कैम्प मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. तीरथ लाल के निर्देश पर, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिनौली के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अमित गुप्ता के नेतृत्व में लगाया गया। डॉ. गुप्ता ने बताया कि शिविर में 40 मरीजों की खून की जांच की गई। साथ ही मलेरिया, टाइफाइड, डेंगू, उल्टी-दस्त जैसी बीमारियों के मरीजों को इलाज के साथ-साथ ओआरएस घोल, जिंक टैबलेट और आवश्यक दवाइयां वितरित की गईं।
डॉ. गुप्ता ने लोगों से बरसात के मौसम में विशेष सावधानी बरतने और आसपास सफाई रखने की अपील की। उन्होंने कहा कि गंदा पानी जमा न होने दें, क्योंकि इससे मच्छर पनपते हैं जो बीमारियों को बढ़ावा देते हैं। ताजा खाना खाएं और पानी उबालकर पिएं।
शिविर के दौरान ग्राम प्रधान शिवानी, पंचायत सहायक अंकित, सीएचओ आरजू राणा, डॉ. गुफरान, फार्मासिस्ट कपिल सोलंकी, आशा कार्यकर्ता दीपा, सविता व मिथिलेश सहित स्वास्थ्यकर्मियों की टीम मौजूद रही।