रिपोर्ट विरेन्द्र तोमर बागपत

बागपत/ बागपत में वन महोत्सव 2025 का शुभारंभ जिलाधिकारी अस्मिता लाल द्वारा किया गया। इस अवसर पर उन्होंने पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया एवं कार्यक्रम स्थल से हरी झंडी दिखाकर जनपद में व्यापक वृक्षारोपण अभियान की शुरुआत की। इस अवसर पर आयोजित मुख्य कार्यक्रम जिला महिला संयुक्त चिकित्सालय बागपत में हुआ जहाँ मुख्य चिकित्सा अधिकारी बागपत डॉ. तीरथ लाल एवं वन विभाग के अधिकारियों की उपस्थिति में संतान जन्म के शुभ अवसर पर वृक्षारोपण महा अभियान के अंतर्गत जीवन सम्रद्धि एवं विकास का प्रतीक एक एक पौधा भेट किया एवं नवजात बच्चो की माताओं को ग्रीन गोल्ड सर्टिफिकेट प्रदान किए गए । मुख्य चिकित्सा अधिकारी बागपत एवं वन विभाग द्वारा नवजात बच्चो की माताओं को पौधा भेट करते समय अपने नवजात शिशु की भांति पौधों की देखभाल एवं सुरक्षा करने का अनुरोध किया । जिससे संतान के आगमन के अवसर पर रोपित पौधा भविष्य में वृक्ष का रूप धारण कर संतान की ही तरह यश कीर्ति वैभव वृद्धि तथा वृद्धावस्था में सहयोगी और सहभागी बने । इस वर्ष वन महोत्सव के दौरान वन विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा 1 से 7 जुलाई के मध्य जन्मे शिशुओं की माताओं को पौधे के साथ ग्रीन गोल्ड सर्टिफिकेट दिया जायेगा । यह पर्यावरण के प्रति चेतना और जिम्मेदारी उत्पन्न करने की एक सराहनीय पहल है। मुख्य चिकित्साधिकारी बागपत एवं वन विभाग की संयुक्त पहल से यह आयोजन एक प्रेरणादायक उदाहरण बनकर उभरा जिसमें चिकित्सा और पर्यावरण के क्षेत्र का समन्वय दृष्टिगत हुआ। इस मौके पर जिला प्रशासन वन विभाग स्वास्थ्य विभाग एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों की गरिमामयी उपस्थिति रही। कार्यक्रम के दौरान नागरिकों से अपील की गई कि वे पर्यावरण संरक्षण के इस अभियान में सक्रिय सहभागिता निभाएं। एक वृक्ष माँ के नाम अभियान के द्वितीय चरण के अंतर्गत बागपत जिले में वन महोत्सव 2025 को जन-आंदोलन का स्वरूप दिया जा रहा है।